स्वामी देवादित्यनंद सरस्वती महाराज जी के जगद्गुरु शंकराचार्य बनने पर उनके लुधियाना आगमन पर शहर की सभी सामाजिक ,धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया और शोभा यात्रा के रूप में उनको रथ पर विराजमान करवा कर श्री दंडी स्वामी धर्म संघ संस्कृत महाविद्यालय (पाठशाला) शंकराचार्य नगर हैबोवाल लाया गया।सर्वप्रथम स्वामी देवादित्यनंद सरस्वती महाराज जी के लुधियाना आगमन पर श्री दंडी स्वामी धर्म संघ संस्कृत महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने शंख ध्वनि व पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। शोभायात्रा हैबोवाल चौंक से आरंभ होकर विभिन्न क्षेत्रों से होती हुई श्री दंडी स्वामी धर्म संघ संस्कृत महाविद्यालय में संपन्न हुई शोभा यात्रा का स्वागत लोगो द्वारा पुष्प वर्षा व मंगल गीत गाकर किया गया।शोभा यात्रा के श्री दंडी स्वामी धर्म संघ संस्कृत महाविद्यालय पहुंचने पर संत समाज के सानिध्य में पादुका पूजन किया गया।पादुका पूजन उपरांत महाराज जी ने आशीर्वाद वाचन देते हुए कहा कि जल्द ही गऊ हत्या को बंद करने हेतु उनकी ओर से केंद्र सरकार को एक पत्र लिख इस पर कानून बनाने हेतु अपील की जाएगी। ताकि सनातन धर्म की स्तंभ गऊ माता की रक्षा की जा सके।वही आपने गुरु ब्रह्मलीन जगद्गुरु शंकराचार्य माधवाश्रम की सोच को आगे बढ़ाते हुए पूरे भारत वर्ष में युवाओं को सनातन संस्कृति से जोड़ने हेतु देवालयों की जगह संस्कृति विद्यालयों की स्थापना की जाएगी। ताकि उनको सनातन संस्कृति का ज्ञान प्राप्त हो सकें ।इस मौके पर राष्ट्रीय हिंदू मंच पंजाब के अध्यक्ष पवन शर्मा ने कहा कि जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी देवादित्यनंद सरस्वती महाराज जी की ओर से सनातन धर्म के प्रचार प्रसार हेतु अनेक कार्य किए जा रहे हैं। जिससे देश ही नहीं विदेशों में भी सनातन धर्म का मान बढ़ा है।जल्द ही राष्ट्रीय हिंदू मंच पंजाब की ओर से उनका अभिनंदन समरोह किया जायेगा जो कि देखने योग्य होगा।समरोह की समाप्ति पर आने वाले भक्तो के लिए भंडारा प्रसाद की व्यवस्था भी की गई।इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु की पत्नी ममता आशु,विधायक चौधरी मदन लाल बग्गा के सपुत्र गौरव बग्गा,
संबोध गर्ग, दीपाली बस्सी, सी ए प्रशोतम सिंगला, संदीप सलवान, डी डी शर्मा, श्रीमती मधु बस्सी, सी ए जतिन गुप्ता, आदित्य कुठियाला, मुकेश अरोड़ा, प्रमोद दादा, जतिंदर गुजराती, सुमेर खरबंदा, सतपाल बांसल, श्रीमती मंजू गर्ग,राष्ट्रीय हिंदू मंच पंजाब के महासचिव ओ.पी त्रिपाठी, अमित गोयल, श्री हनुमत सेवा समिति संगीत परिवार से राजू बंसल, विशाल अग्रवाल, विमल हरजाई, ज्योति गुप्ता,गोविंद गो धाम से सुंदर दास धमीजा, राजू कनौजिया, भूषण गोरा, रमेश गर्ग, सुनीता शर्मा, मंजू मल्होत्रा, उर्मिला शर्मा, ज्योति शर्मा,नर्मता वशिष्ठ,
जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी देवादित्यनंद सरस्वती महाराज जी के लुधियाना आगमन पर शहर वासियों ने किया उनका भव्य स्वागत : पवन शर्मा
Palmira Nanda
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
चंडीगढ़ : पीजीआई में बड़े पैमाने पर भर्ती का ऐलान
Nadeem Ansari
पानीपत में इंजीनियर की हत्या, ठेकेदार पर इलजाम
Nadeem Ansari