अब चंडीगढ़ में बढ़वा सकते हैं लोड बिजली उपभोक्ता

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

आवेदन कर सकेंगे 31 जुलाई तक, नहीं लगेगी पेनल्टी, जरुरत नहीं होगी टेस्ट रिपोर्ट की

चंडीगढ़, 1 जुलाई। ट्राई-सिटी के लोगों के लिए राहत वाली खबर है। चंडीगढ़ पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड ने घरेलू और कॉमर्शियल उपभोक्ताओं के लिए स्वैच्छिक लोड घोषणा योजना शुरू की है।

जानकारी के मुताबिक इसके तहत उपभोक्ता अपना असली बिजली लोड यानि जितना वे इस्तेमाल कर रहे हैं, उसे घोषित कर सकते हैं। यह योजना मंगलवार से ही 31 जुलाई तक लागू की गई है। दरअसल, पिछले कुछ सालों में लोगों ने अपने घरों और दुकानों में कई नए इलैक्ट्रिक उपकरण लगा लिए हैं। जिनमें एसी, हीटर, फ्रिज, फ्रीजर आदि शामिल हैं। हालांकि अधिकतर लोगों ने अपने बिजली लोड को आधिकारिक रूप से बढ़वाया नहीं है, जिससे बिजली व्यवस्था पर दबाव बढ़ा।

बताते हैं कि अब सीपीडीएल ने उपभोक्ताओं को एक आसान मौका दिया है। जिसमें वे बिना किसी जुर्माने के अपना असली लोड घोषित करके उसे वैध करवा सकते हैं। आवेदन के लिए सीपीडीएल की वेबसाइट पर जाना होगा। वहां फॉर्म भरकर सब्मिट करना होगा। मोबाइल फोन पर आवेदन करने पर ही रसीद मिल जाएगी। जबकि ऑफलाइन आवेदन के लिए अपने इलाके के एसडीओ ऑफिस में जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आप जितना ज्यादा लोड इस्तेमाल कर रहे हैं, उसे बताने पर कोई फाइन नहीं लगेगा। जिस दिन आप आवेदन करते हैं, उसी दिन से लोड मान्य होगा। इसके लिए कोई टेस्ट रिपोर्ट नहीं देनी होगी। सीपीडीएल के डायरेक्टर अरुण कुमार वर्मा ने मुताबिक अगर उपभोक्ता अपना सही बिजली लोड अभी बता देंगे तो सप्लाई में कम दिक्कत आएगी और सिस्टम भी अच्छे से चलेगा। फिर 31 जुलाई के बाद जांच में उन घरों व दुकानों की पहचान होगी, जहां इस्तेमाल हो रही बिजली, मंजूर लोड से ज्यादा होगी। अगर किसी ने नियम तोड़े तो उस पर कार्रवाई होगी।

———–

 

Leave a Comment