watch-tv

अब मेरे खिलाफ गंदी बाते व टवीट किये जायेगें,स्वाभिमान की लडाई लड रही हूं:स्वाति

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चंडीगढ/21 मई: स्वाति मालीवाल मारपीट मामले की गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रही है। दिल्ली पुलिस घटना के आरोपी बिभव कुमार के साथ मुंबई रवाना हुई। तो अब स्वाति मालीवाल ने केस में नया खुलासा कर दिया है। स्वाति ने एक्स प्लेटफॉर्म पर लंबा-चौड़ा ट्वीट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कई बड़े दावे किए हैं। स्वाति मालीवाल ने लिखा कि कल उनकी बात एक बड़े नेता से हुई, जिन्होंने स्वाति को बताया कि सभी के ऊपर दबाव है। स्वाति के खिलाफ गंदी बातें बोलने और उनकी पर्सनल फोटोज लीक करने जैसे आदेश दिए गए हैं। स्वाति के अनुसार कुछ लोगों को केस से जुड़े काम थमाए गए हैं। मसलन प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से लेकर स्वाति के खिलाफ ट्वीट करने और अमेरिकी वॉलंटियर्स से स्वाति के विरुद्ध सबूत जुटाने को कहा गया है। साथ ही फर्जी स्टिंग ऑपरेशन के भी निर्देश मिले हैं।
मैं अकेले लड़ूंगीं- स्वाति
स्वाति ने बिना नाम लिए लिखा कि तुम हजारों की फौज खड़ी कर दो लेकिन मैं अकेले सभी का सामना करूंगी क्योंकि सच मेरे साथ है। स्वाति के अनुसार उनके खिलाफ गलत बात फैलाने वालों से स्वाति की कोई नाराजगी नहीं है क्योंकि आरोपी कोई शक्तिशाली आदमी है। स्वाति का कहना है कि बड़े से बड़ा नेता भी उस शखस से डरता है और उसके खिलाफ कदम उठाने की किसी में हिंमत नहीं है।
दिल्ली की महिला मंत्री पर साधा निशाना
स्वाति ने आगे कहा कि मैं किसी से मदद की उंमीद नहीं कर रही हूं। मैंने अपने स्वाभिमान की लड़ाई शुरू की है और इंसाफ मिलने तक लड़ती रहूंगी। इस लड़ाई में मैं अकेली हूं लेकिन हार नहीं मानूंगी। उसका यह भी आरोप था कि इस कांड के बाद अब मरे बारे में प्रचार किया जा रहा है कि मैं भाजपा की ऐजंट हूं। ज्ञात रहे कि 13 मई को स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस ने बिभव कुमार को हिरासत में लिया है। इसी के साथ पुलिस ने बिभव के सारे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को स्नस्रु जांच के लिए भेजा है। जांच में पता चला है कि आईफोन फॉर्मेट करने से पहले बिभव ने अपने फोन का डेटा मुंबई में किसी शखस को ट्रांसफर किया था। ऐसे में पुलिस बिभव को लेकर मुंबई गई है। 18 मई को अदालत ने बिभव के 5 दिनों की रिमांड पर भेजा था, जिसके तहत बिभव कुमार 23 मई तक पुलिस की रिमांड में रहेगा।

Leave a Comment