(पंजाब/यूटर्न 12 अप्रैल): 50 से अधिक आपराधिक वारदातों को अंाजम देने वाले व मृतक गैगस्टर जयपाल भुल्लर के साथी को जालंधर सिटी की पुलिस ने 3 किलो हेरोइन व दो अवैध पिस्तौलों सहित गिरफतार किया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पाकिस्तान से हेरोइन और वेपन मंगवाता था। पुलिस ने फिरोजपुर के रहने वाले सारज उर्फ बाऊ के खिलाफ आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। बताया जाता है कि उक्त आरोपी गैंगस्टर जयपाल भुल्लर के करीबी गैंगस्टर चंदू के टच में था। बाऊ का सारा हथियार और हेरोइन तस्करी का नेक्सेस गैंगस्टर चंदू के जरिए चल रहा था। सिटी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को शहर से गिरफतार किया। आरोपी बॉर्डर पार से हेरोइन और हथियारों की खेप मंगवाते थे। जिसके बाद पूरे पंजाब में सप्लाई देते थे। पुलिस आरोपी को अदालत से रिमांड पर लेकर उसके नैटवर्क को खांगलने का प्रया कर रही है।
कुखयात गैंगस्टर जयपाल का साथी 3 किलो हेरोइन व दो अवैध पिस्तौल सहित काबू
Palmira Nanda
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
चंडीगढ़ : पीजीआई में बड़े पैमाने पर भर्ती का ऐलान
Nadeem Ansari
पानीपत में इंजीनियर की हत्या, ठेकेदार पर इलजाम
Nadeem Ansari