नूरपुरबेदी एवम सीआईए स्टाफ पुलिस ने बाबा बनकर बुजुर्ग दंपत्ति से ठगी करने वाले एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार।।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पुलकित कुमार

 

रूपनगर 14जुलाई : पुलकित कुमार:जिला रूपनगर की नूरपुरबेदी एवम सीआईए स्टाफ पुलिस ने बाबा बनकर बुजुर्ग दंपत्ति से ठगी करने वाले एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार किया है।इस संबंध में सीनियर पुलिस कप्तान रूपनगर गुलनीत सिंह खुराना ने प्रेस को बातचीत के दौरान बताया कि भोले-भाले लोगों को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए जानकारी दी गई कि दिनांक 03.07.2024 को बलवीर सिंह तथा उसकी पत्नी बिमला देवी निवासी गांव समीरोवाल, थाना नूरपुरबेदी अपने स्कूटर पर सवार होकर अपने घर से कुछ घरेलू सामान लेने के लिए नूरपुरबेदी गया था, जहां एक साधु जैसे व्यक्ति ने उससे शिव मंदिर के बारे में पूछा और चला गया।

 

तभी बाजार में उनकी मुलाकात मोटरसाइकिल पर एक पुरुष और एक महिला से हुई, जिन्होंने उस संत व्यक्ति को बहुत शक्तिशाली बाबा बताया और कहा कि वह घर में आशीर्वाद लाते हैं।इसी बीच वह साधु भी वहां आ गया, फिर मोटरसाइकिल पर उस आदमी के साथ आई महिला ने अपने गहने उतारकर बाबा को दिए और कहा कि वे इसे दोगुना कर देंगे, फिर बलवीर सिंह की पत्नी बिमला देवी ने भी अपनी 02 सोने की चूड़ियां पहन लीं. 02 तोले वजन की बालियां उतारकर अखबार में लपेटकर बाबा को दे दीं, फिर बाबा ने रुमाल में लपेटा हुआ कुछ सामान बिमला देवी को दिया और कहा कि घर जाकर इसे खोलो, तुम्हें इससे दोगुने गहने मिलेंगे। यह। जब उन्होंने घर जाकर रूमाल खोला तो उसमें कुछ कागज के टुकड़े थे।

 

इस संबंध में अज्ञात व्यक्तियों के तहत 52 05.07.2024 ए/पी 318(4), 3(5) बीएनएस दर्ज किया गया था।इस मामले की जांच के लिए कप्तान पुलिस जांच रूपनगर और उप कप्तान पुलिस श्री आनंदपुर साहिब की निगरानी में सी.आई.ए. रूपनगर और थाना नूरपुरबेदी की संयुक्त टीमें गठित की गईं।जिसके अनुसार 13.07.2024 को सूचना के आधार पर नाकाबंदी के दौरान थाना नूरपुरबेदी के गांव संगतपुरा में एक साधु जैसे व्यक्ति को रोककर पूछताछ की गई, जिसकी पहचान गुलामा पुत्र खोखा निवासी झुंगियां नजदीक जंड पीर मुरादपुरा मुहल्ला तरनतारन के रूप में हुआ। पूछताछ के दौरान उसने उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है।

 

जिसे इस मामले में नामजद कर गिरफ्तार कर लिया गया है. जो भोले-भाले लोगों को गहने दोगुना करने का झांसा देकर लोगों से ठगी करते हैं। जिसे आज दिनांक 14.07.2024 को माननीय न्यायालय में पेश कर पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। जांच के दौरान पता चला कि इस आरोपी के खिलाफ थाना सदर लुधियाना में मुकदमा नंबर 186 दिनांक 14.09.2023 ए/डी 379-बी/34 दर्ज किया गया था। इस घटना में उसके 05 अन्य साथी 1) शेखर, 2) दोधी, 3) कोमल, 4) राणा और 5) मालू निवासी गांव मुरादपुर तरनतारन भी शामिल थे, जिनकी तलाश की जा रही है। पूछताछ में इस ओर और भी अहम खुलासे होने की उम्मीद है।

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित