डीएमसी की टीम नर सेवा के लिए हमेशा तैयार : वर्मा
लुधियाना, 8 जुलाई। सादा जीवन जीकर समाजसेवा करने वाली स्वर्गीय श्रीमती स्वदेश चोपड़ा की दसवीं पुण्यतिथि पर नोबल फाउंडेशन की ब्रांच बिहार कॉलोनी में भगवान वाल्मीकि धर्मशाला में निशुल्क मैडिकल कैंप लगाया गया। फाउंडेशन संस्था मां शारदा विद्यापीठ के नाम से 30 स्कूल चलाकर उसमें पढ़ रहे जरूरतमंद छात्रों एवं उनके अभिभावकों के लिए भी हर महीने किसी न किसी ब्रांच में स्वर्गीय श्रीमती स्वदेश चोपड़ा जी की याद में निशुल्क मेडिकल कैंप लगाती है।
इस दौरान डीएमसी की मैनेजिंग कमेटी के फाइनेंस कमेटी के हैड मुकेश वर्मा और लीपोर्ड हेल्थ केयर के जीवन गुप्ता की खास मौजूदगी रही। इस दौरान वर्मा ने जोर देकर कहा कि नर सेवा के लिए दयानंद मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की टीम हमेशा सहयोग के लिए तैयार है। कैंप में स्त्री रोग विशेषज्ञ, बच्चों के विशेषज्ञ एवं मेडिसिन के माहिर डॉक्टरों ने जरूरतमंद मरीजों के बीपी और शुगर का चेकअप किया। उन्हें मुफ्त में दवाइयां दी गई। मुख्य अतिथि अभिनव चोपड़ा, डायरेक्टर पंजाब केसरी ग्रुप आफ न्यूज़पेपर, जालंधर ने मेडिकल कैंप में शिरकत की। अध्यक्षता अविनाश गुप्ता, मैनेजिंग डायरेक्टर आरएन गुप्ता कंपनी एंड लिमिटेड द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि नामी उद्योगपति ओंकार सिंह पाहवा, मैनेजिंग डायरेक्टर एवन साइकिल्स लिमिटेड, तरसेम सिंह भिंडर, अध्यक्ष इंप्रूवमेंट ट्रस्ट लुधियाना, प्रवीण चडढ़ा, मैनेजिंग डायरेक्टर एक्सीलेंट फोर्ज प्राइवेट लिमिटेड, श्याम सपरा, मैनेजिंग डायरेक्टर फ्रेंड्स रिजंसी, अश्विनी गर्ग मैनेजिंग डायरेक्टर आरजी फोर्जिंग, विजय प्रकाश आदि रहे।
इनके अलावा डीएमसी से गुरजीत सिंह, डॉ सिद्धार्थ भार्गव, डॉ. मोनिका, डॉ. सुकृति, डॉ. दीपांशी, डॉ. चंदन का भी विशेष सहयोग रहा। नोबल फाउंडेशन संस्था के फाउंडर राजेंद्र शर्मा ने आए हुए सभी मेहमानों का और दयानंद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की पूरी टीम का धन्यवाद किया।
—-