watch-tv

विहिप नेता बग्गा हत्याकांड में हथियार सप्लायर धर्मेंद को लुधियाना से गिरफ्तार किया एनआईए की टीम ने

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

इस चर्चित कत्ल केस में बब्बर खालसा से जुड़े दो आतंकियों को भी तलाश कर रही एनआईए टीम

चंडीगढ़ 20 अगस्त। इसी साल 13 अप्रैल को नंगल में विश्व हिंदू परिषद के नेता विकास प्रभाकर उर्फ ​​विकास बग्गा की हत्या कर दी गई थी। टारगेट किलिंग माने गए इस चर्चित हत्याकांड की जांच एनआईए को सौंपी गई थी। उसने हत्याकांड में इस्तेमाल अवैध हथियार सप्लाई करने वाले मुख्य आरोपी धर्मेंद्र कुमार उर्फ कुणाल को लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सैल के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया था। आरोपी धर्मेंद्र की गिरफ्तारी तो रविवार को ही कर ली गई थी, लेकिन इसकी भनक तब किसी को नहीं लग सकी थी। यहां काबिलेजिक्र है कि 13 अप्रैल को बग्गा हत्याकांड के बाद 9 मई को यह मामला एनआईए ने अपने हाथों में ले लिया था। इस मामले में अब एनआईए को बड़ी कामयाबी मिली।

बताते हैं कि रविवार की सुबह एनआईए और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सैल की टीमों ने लुधियाना में रेड की। इस दौरान आरोपी धर्मेद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे यूएपीए और आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत हिरासत में लिया। यहां गौरतलब है कि विकास बग्गा का कत्ल रूपनगर जिले के नंगल में गोलियां मारकर किया था। वह विश्व हिंदू परिषद के नंगल जिले के अध्यक्ष थे। जिस समय वह अपनी मिठाइयों की दुकान में बैठे थे, तब दोपहिया वाहन सवारों ने उन्हें गोलियां मारी थीं।

एनआईए को जांच में पता चला था कि विदेश में बैठे खालिस्तानी आतंकियों ने इस घटना की साजिश रची थी। जबकि आरोपी धर्मेद्र ने मध्य प्रदेश से अवैध हथियार और गोला-बारूद खरीदा था। विदेश में खालिस्तानी आतंकवादी हरविंदर कुमार उर्फ ​​सोनू के निर्देश पर हथियार शूटरों को सप्लाई हुए थे। शूटरों की पहचान मंदीप कुमार उर्फ ​​मंगली और सुरिंदर कुमार उर्फ ​​रीका के रूप में हुई थी। दोनों शहीद भगत सिंह नगर से हैं। उन्हें 16 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था और फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। अब नएआईए इसी मामले में दो अन्य आरोपियों बीकेआई के गुर्गों हरजीत सिंह उर्फ ​​लाधी निवासी नवांशहर और कुलबीर सिंह उर्फ ​​सिद्धू निवासी यमुना नगर की तलाश है। इन दोनों पर 10-10 लाख इनाम रखा गया है।

———

 

Leave a Comment