Listen to this article
लुधियाना, 10 अगस्त। कपड़ा कारोबार में खास पहचान रखने वाले रिवाज लेडीज परिधान का नया शोरुम महानगर के मॉल रोड पर रविवार को खुल गया। इसके मालिक जतिंदर सिंह भाटिया उर्फ लवली ने बताया कि उद्घाटन समारोह में उनके परिवार से कारोबार में मुख्य सहयोग सनप्रीत भाटिया और जसकरन भाटिया की खास मौजूदगी रही। साथ ही बताया कि करीब 21 साल पहले उन्होंने इस कारोबार की शुरुआत की थी। उनके दो अन्य शोरुम घुमार के अलावा मुल्लांपुर दाखा में हैं।
———