लुधियाना में रिवाज लेडीज परिधान का नया शोरुम मॉल रोड पर खुला

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना, 10 अगस्त। कपड़ा कारोबार में खास पहचान रखने वाले रिवाज लेडीज परिधान का नया शोरुम महानगर के मॉल रोड पर रविवार को खुल गया। इसके मालिक जतिंदर सिंह भाटिया उर्फ लवली ने बताया कि उद्घाटन समारोह में उनके परिवार से कारोबार में मुख्य सहयोग सनप्रीत भाटिया और जसकरन भाटिया की खास मौजूदगी रही। साथ ही बताया कि करीब 21 साल पहले उन्होंने इस कारोबार की शुरुआत की थी। उनके दो अन्य शोरुम घुमार के अलावा मुल्लांपुर दाखा में हैं।

———

 

 

लगभग 20,000 लोगों को निकाला गया, 5167 लोगों को राज्य भर में 174 राहत शिविरों में रखा गया: हरदीप सिंह मुंडियन 3.54 लाख से अधिक लोग प्रभावित, बाढ़ में 30 लोगों की मौत और 1400 गांव प्रभावित भीषण बाढ़ में 1.48 लाख हेक्टेयर से अधिक फसलें क्षतिग्रस्त

पंजाब के राज्यपाल ने अमृतसर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया राहत एवं बचाव कार्यों में नागरिक , पुलिस और सेना के संयुक्त प्रयासों की सराहना की गई । बचाव कार्यों में प्रयुक्त तकनीक के लिए जिला प्रशासन की सराहना मानव जीवन के साथ-साथ पशुओं को बचाने के लिए किए गए प्रयास प्रशासन की महान उपलब्धि को दर्शाते हैं।