(पंजाब/23 अप्रैल): मुखयमंत्री भगवंत सिंह के निर्वाचन क्षेत्र संगरूर में एक नैशल मैडल विजेता बॉक्सिंग खिलाड़ी कुलवीर सिंह (22) की ड्रग ओवरडोज से मौत हो गई। कुलवीर गरीब परिवार का इकलौता बेटा था। बुरी संगत में फंसकर वह चिट्टे का सेवन करने लगा। वह सुनाम की एक कॉलोनी से चिट्टा लाता था। घर में उसे बेहोश पड़ा देख परिजन तुरंत अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक कुलवीर की मां मलकीत कौर ने कहा कि उनका बेटा कुलवीर अक्सर साबरा गैंग से चिट्टा खरीद कर लाता था। उसने पुलिस को कई बार शिकायत भी की लेकिन पुलिस ने कभी कोई सखत कदम नहीं उठाया। मलकीत ने कहा कि उनके बेटा कुलवीर नेशनल स्तर तक मेडल भी जीत चुका है। कुछ समय पहले वह बुरी संगत में पड़ गया और नशे का आदी हो गया। पुलिस को जानकारी होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। उनके बेटे ने नशे की लत के कारण अपनी जान गंवाई है, लेकिन वह दूसरे युवाओं की जान नहीं जाने देंगे। मलकीत कौर ने कहा कि वह कैबिनेट मंत्री मीत हेयर को बताना चाहती हैं कि यहां नशा बिक रहा है, इस बारे में कुछ किया जाना चाहिए लेकिन इलाके में नशा तस्करों पर लगाम नहीं लग रही है। उसके बावजूद सरकार डीगें हाकती है कि नशे का खत्मा कर दिया है,जबकि सरेआम नशा बिक रहा है और हर रोज युवाओं की मौत हो रही है।
नैशनल मैडल विजेता बाक्सिंग खिलाडी की ओवर डोज नशा लेने से मौत
Palmira Nanda
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
महाकुंभ : प्रयागराज पहुंचे केंद्रीय मंत्री खट्टर
Nadeem Ansari
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में टैलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन
Nadeem Ansari
चंडीगढ़ : जिला अदालत में पेंडिंग है एक लाख से ज्यादा केस
Nadeem Ansari