चंडीगढ/20 मई: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने रविवार को करनाल, महेंद्रगढ़ और सिरसा लोकसभा क्षेत्रों में कई सार्वजनिक बैठकों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि देश भर में बदलाव की लहर चल रही है और नरेंद्र मोदी सरकार के दिन अब गिने-चुने रह गए हैं। देश में चार चरणों के मतदान के बाद सचिन पायलट ने हरियाणा में अपनी पार्टी के लोकसभा उंमीदवारों के लिए प्रचार करते हुए यह दावा किया है। बता दें कि सिरसा सीट से कुमारी शैलजा, महेंद्रगढ़ सीट से राव दान सिंह और करनाल सिंह से दिव्यांशु बुद्धिराजा कांग्रेस की तरफ से चुनाव मैदान में हैं। इन सीटों पर पूर्व उपमुखयमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इंडिया ब्लॉक कांग्रेस बीजेपी से कहीं आगे है। इसके साथ सचिन पायलट ने मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में अपने वादे पूरे नहीं किए और बेरोजगारी, मूल्य वृद्धि पर लगाम लगाने में विफल रही। बीजेपी सरकार में किसानों की दुर्दशा हुई। पायलट ने आरोप लगाया कि जब हरियाणा में किसानों सहित विभिन्न समुदायों ने अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाई, तो उन्हें पीटा गया। वहीं, चुनावी सभाओं के दौरान कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कांग्रेस के लोकसभा घोषणापत्र के बारे में भी बात की।
छठे चरण में 10 सीटों पर होगी वोटिंग
बता दें कि हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को वोटिंग होगी। हरियाणा में 2019 के चुनावों में बीजेपी ने सभी 10 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इस बार हरियाणा में कांग्रेस इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। वहीं जेजेपी से गठबंधन तोडक़र बीजेपी भी अकेले चुनाव लड़ रही है तो जेजेपी और इनेलो भी दसों सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रहे है।
सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे चंडीगढ़,
उत्तर प्रदेश के मुखयमंत्री योगी आदित्यनाथ आज भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन के पक्ष में मलोया में चुनावी सभा कर रहे हैं। वे मंच पर पहुंच गए हैं। मंच पर भाजपा उंमीदवार के साथ सांसद किरण खेर भी मौजूद हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जेपी मल्होत्रा ने बताया कि गर्मी को देखते हुए जनसभा स्थल पर जरूरी व्यवस्थाएं की गई हैं। बता दें कि इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी की जनसभा हो चुकी है। योगी के बाद 22 मई को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी चुनाव प्रचार के लिए चंडीगढ़ पहुंचेंगे, फिर अनुराग ठाकुर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी चंडीगढ़ पहुंचने की संभावना है।
योगी की रैली से पहले आप को झटका
वहीं योगी की रैली से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। आप नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरमोहन धवन के बेटे विक्रम धवन ने पार्टी छोड़ दी है। आज योगी उन्हें भाजपा में शामिल करवाएंगे। आम आदमी पार्टी ने हाल ही में विक्रम धवन को कोऑर्डिनेटर भी बनाया था। उन्हें सात वार्डों की जिंमेदारी सौंपी गई थी, जहां पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के साझा उंमीदवार मनीष तिवारी के कार्यक्रम होने थे। हालांकि वह पार्टी के कई नेताओं से नाराज चल रहे थे। बीते दिनों भी उन्हें मनाने की काफी कोशिश हुई लेकिन वह पार्टी के कुछ नेताओं से इतनी ज्यादा नाराज है कि उन्होंने पार्टी को छोडऩा ही बेहतर समझा।
मोदी ने 10 साल तक जनता का कोई काम नही किया,बल्कि झूठ ही बोला: सचिन पायलट
Palmira Nanda
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
गुरूवार को लेंगे हेमंत सोरेन शपथ
Shabi Haider
विवाहिता की मौत, परिजनों ने लगाया जाम
Shabi Haider
संभल हादसा, कांग्रेसियों ने बांधी काली पट्टी
Shabi Haider
शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी-दिन रही तेजी
Nadeem Ansari
गुरूवार को लेंगे हेमंत सोरेन शपथ
Shabi Haider
विवाहिता की मौत, परिजनों ने लगाया जाम
Shabi Haider
संभल हादसा, कांग्रेसियों ने बांधी काली पट्टी
Shabi Haider