लुधियाना/2 मई
मिशन स्माइल ने लेबर्स डे 1 मई को मजदूर महिलाओं के साथ ऋषि वेजिटेरियन में मनाया। ये वो महिलाएं हैं जो इतनी गर्मी में अपने घर को चलाने और बच्चों का पेट पालने के लिए मजदूरी करती हैं। मिशन स्माइल की प्रेसिडेंट सोनिया छाबडा और वाइस प्रेसिडेंट मंजू सेठी ने बताया कि इस लेबर्स डे के अवसर पर उनकी टीम ने मिलकर इन महिलाओं को स्पेशल फील करवाया और लेबर्स डे के साथ साथ मदर डे भी सेलिब्रेट किया गया। इस मौके पर उन्होंने अपने बच्चों के साथ मॉडलिंग भी की,और सभी महिलाओं को 5 लीटर का कुकर और सारी भी बांटी गई और इसी के साथ साथ उनके बच्चों को शर्ट्स और चॉकलेट पैक भी बांटे गए। उन्हे गेम्स भी खिलाई गई..जो गेम्स में जीते उन्हे पुरुस्कार भी दिए गए। उनके खाने पीने का बंदोबस्त ऋषि वेजिटेरियन में ही किया गया। हर बार की तरह लेबर्स डे का केक भी प्रभजोत बेकर्स की तरफ से था।
मिशन स्माइल ने लेबर्स डे और मदर्स डे मजदूर महिलाओं के साथ मनाया
Palmira Nanda
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
एकदम सही पकड़े हैं जी
Nadeem Ansari
शंभू बॉर्डर से किसान मंगलवार को नहीं करेंगे दिल्ली कूच
Nadeem Ansari
एकदम सही पकड़े हैं जी
Nadeem Ansari
शंभू बॉर्डर से किसान मंगलवार को नहीं करेंगे दिल्ली कूच
Nadeem Ansari