Listen to this article
लुधियाना 04 जुलाई : मैट्रंस लेडीज क्लब की तरफ से अपने मेंबर्स को प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर कल्की फिल्म दिखाई गई। इस दौरान मेंबर्स ने खूब मस्ती की। एक साथ मिलकर सभी ने मजेदार समय बिताया। स्नैक्स और लंच भी किया। क्लब की फाउंडर हरप्रीत डॉली खुराना ने बताया कि फिल्म का प्लान सभी ने मिलकर बनाया ताकि इस बार बाहर फन किया जाए। यह सभी मेंबर्स के लिए शानदार अनुभव रहा, क्योंकि इस दौरान सभी को एंज्वॉय करने का मौका मिला।इस मौके डॉली चावला,रविंदर,सुषमा,परमिंदर,उपेंद्र,गुनी,रिम्पी,हरजीत,दलजीत,सुखी,शैली,रमन आदि उपस्थित थे।