जगराओं/यूटर्न/27 मार्च। जगराओं के रानी वाला खूह के पास रहते एक व्यक्ति की शकी हालातों में मौत हो गई। हालांकि मृतक के परिवार का आरोप है कि जहरीली शराब पीने के कारण यह मौत हुई है। हालांकि अभी इसका खुलासा नहीं हो सका है। मृतक की पहचान बचितर सिंह के रूप में हुई है। बचितर सिंह की लाश पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने सिविल अस्पताल मोर्चरी में रखवा दी है। मृतक बचितर की पत्नी दलीप कौर ने बताया कि उसके पति की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। दलीप कौर द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद पुलिस हरकत में आई और पुलिस के आला अधिकारी खुद सिविल अस्पताल पहुंच गए। जहरीली शराब का मामला सामने आने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है और फिलहाल मामला हार्ट अटैक से मौत का प्रतीत हो रहा है।
दिहाड़ी करके आते हुए पी शराब
वहीं मृतक की पत्नी दलीप कौर ने बताया कि उसका पति दिहाड़ी मजदूर था और मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता था। मंगलवार को वह किसी के खेतो में आलू की पुटाई के काम के लिए गया था, वहां से आते समय ही उसके पति ने शराब खरीद कर पी। उसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि मृतक ने कहां से शराब खरीदी थी।
पानी पीते ही नीचे गिरा
महिला ने बताया कि बचितर के घर आने के बाद उसने छाती में जलन होने की शिकायत की और पानी मांगा और पानी मांगते ही नीचे गिर पड़ा। आनन फानन में उसे प्राइवेट अस्पताल में ले गया, जहां डाक्टर ने उसे सरकारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति की जहरीली शराब पीने से ही मौत हुई है।