लुधियाना सब्जी मंडी एसोसिएशन ने सीएम रिलीफ फंड के लिए डोनेट 5 लाख की राशि विधायक बग्गा को सौंपी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

कौंसलर अमन बग्गा आढ़ती एसोसिएशन के चीफ क्वॉर्डीनेटर नियुक्त, आढ़ती हर रविवार को मंडी बंद रखेंगे

लुधियाना, 2 अक्टूबर। बहादुरके रोड स्थित सब्जी मंडी एसोसिएशन के प्रधान कुलप्रीत सिंह रूबल की अगुवाई में आढ़तियों ने विधायक मदन लाल बग्गा से मीटिंग की। बीते दिनों बग्गा और मार्केट कमेटी चेयरमैन गुरजीत सिंह गिल की आगुवाई में एसोशिएशन का गठन किया गया था।

इसमें कुलप्रीत सिंह को एसोसिएशन का प्रधान, विकास गोयल विक्की को चेयरमैन व राजू मलिक को सरपरस्त नियुक्त किया गया था। जबकि बाकी पदाधिकारियों की नियुक्ति जल्द करने का ऐलान किया था। जिसके तहत दिलप्रीत सिंह को जनरल सेक्रेटरी, सीनियर जनरल सेक्रेटरी तरनजीत सिंह, वाइस सेक्रेटरी जसविंदर सिंह पाल, वाइस सेक्रेटरी जसविंदर सिंह शम्मी को नियुक्त किए। साथ ही 32 एग्जीक्यूटिव मैंबर भी बनाए।

प्रधान कुलप्रीत सिंह रूबल ने बताया कि बाढ प्रभावित इलाकों के लोगों के लिए सीएम रिलीफ फंड में साढे पांच लाख का चैक विधायक मदन लाल बग्गा को सौंपा गया।  चेयरमैन विक्की, वाइस चेयरमैन हरमिंदर पाल सिंह बिट्टू, चीफ पैट्रन राजू मलिक, पैट्रन गुरविंदर सिंह मंगा, उप पैट्रन दलजीत सिंह शम्मी, जसविंदर पाल सिंह राजू, महासचिव गुरप्रीत सिंह ने पार्षद अमन बग्गा को एसोसिएशन में चीफ कोआर्डिनेटर नियुक्त किया। मीटिंग में मंडी में आ रही समस्याओं को लेकर भी विचार विमर्श किया गया। इस दौरान मंडी को प्रत्येक रविवार को मुक्कमल तौर पर बंद रखने का फैसला लिया।

Leave a Comment