कमीशन की मांग केंद्र सरकार ने नहीं मानी तो खफा होकर पैट्रोल पंप एसो. ने किया यह ऐलान
लुधियाना 8 अगस्त। केंद्र सरकार द्वारा कमीशन बढ़ाने की मांग पूरी नहीं किए जाने पर लुधियाना में पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन ने बड़ा फैसला किया है। जिसके मुताबिक अब हर रविवार साप्ताहिक छुट्टी रखी जाएगी। यह फैसला 18 अगस्त से लागू हो जाएगा।
एसोसिएशन के प्रधान रणजीत सिंह गांधी ने कहा कि सभी मेंबरों ने फैसला किया है कि अपने खर्चों को कम करने के लिए प्रत्येक रविवार के दिन पेट्रोल पंप बंद रखा करेंगे। केंद्र सरकार उनकी कमीशन पिछले 7 साल से नहीं बढ़ा रही है। इस कारण अब एसोसिएशन संघर्ष करेगी। इस समय सिर्फ दो प्रतिशत कमीशन मिल रहा है। जबकि एसोसिएशन लंबे समय से ही 5 प्रतिशत कमीशन की मांग करती आ रही है।
सात साल हो गए कमीशन बढ़ाए : उन्होंने रोष जताया कि समस्त कारोबारों में लोगों का कमीशन बढ़ता है। जबकि पिछले 7 साल से पेट्रोल पंप मालिकों का कमीशन नहीं बढ़ाया गया। आज 80 रुपए वाली वस्तु 120 रुपए तक पहुंच गई है, लेकिन सरकार तेल विक्रेताओं का कमीशन बढ़ाने पर चुप्पी साध लेती है। पांच महीने पहले भी पेट्रोल पंप मालिकों ने तेल ना खरीद कर हड़ताल की थी। उस समय केंद्र सरकार ने भरोसा दिलाया था कि चुनाव के बाद उनका कमीशन बढ़ाया जाएगा। अब सरकार फिर से उन्हें नजरंदाज कर रही है।
बंद नहीं होगी इमरजेंसी सर्विस : एसोसिएशन के प्रधान गांधी ने कहा कि साप्ताहिक छुट्टी वाले दिन सामाजिक तौर पर इमरसेंजी सर्विस चालू रहेगी। एंबुलेंस या सरकारी वाहनों को पेट्रोल या डीजल मुहैया कराया जाएगा। फिलहाल अभी जिला स्तर पर आज बैठक की गई है। जल्द ही राज्य लेवल पर भी बैठकें होगी, ताकि पेट्रोल पंप मालिकों का कमीशन बढ़वाया जा सके।
——-