watch-tv

लुधियाना नगर निगम की कवायद लाई रंग प्रोपर्टी टैक्स से जुटाए लगभग 137 करोड़

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना/यूटर्न/1 अप्रैल। बकाएदारों से वसूली अभियान के तहत स्थानीय निकाय विभाग ने बकाया प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने पर ब्याज-पेनल्टी की माफी दी थी। उसकी डेडलाइन 31 मार्च को खत्म हो गई।
इससे पहले ज्यादा से ज्यादा प्रोपर्टी टैक्स जुटाने के लिए नगर निगम द्वारा छुट्टियों के दौरान भी ऑफिस खुले रखे गए थे। जहां रविवार को भी बकाया प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने वालों की भीड़ जुटी। विभागीय सूत्र बताते हैं कि इसी कवायद के चलते प्रॉपर्टी टैक्स कलेक्शन लगभग 137 करोड़ तक पहुंच गया। हालांकि इस संबंध में सही तस्वीर तो दो अप्रैल को साफ होगी, क्योंकि मैनुअल तरीके से जारी की रसीदों की ऑनलाइन रिकॉर्ड में पोस्टिंग का काम अभी बाकी है। अब एक अप्रैल से बकाया प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने वालों को 18 फीसदी ब्याज व 20 फीसदी पेनल्टी देनी पड़ेगी। इसके अलावा गलत तरीके से रिटर्न दाखिल करने के मामले में 100 फीसदी जुर्माना लगाने का नियम भी फिर से लागू हो गया है।
———–

Leave a Comment