watch-tv

लुधियाना : पिता के डांटने से नाराज होकर 11 साल के बच्चे ने फंदा लगा की खुदकुशी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सलेमटाबरी इलाके की दर्दनाक घटना, नहाने गया था बच्चा, देरी पर डांट पड़ी

लुधियाना  24 सितंबर। महानगर के थाना सलेम टाबरी की दाना मंडी में दो दिन पहले 11 साल के अभिषेक का शव एंगल से लटकता मिला था। परिवार का आरोप था कि किसी ने उनके बेटे की हत्या की है। अब इस मामले में चिंताजनक खुलासा हुआ है।

जानकारी को मंगलवार को अभिषेक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई। जिसमें खुलासा हुआ कि अभिषेक ने आत्महत्या की है। बच्चे के पोस्टमार्टम के लिए तीन डॉक्टरों का मेडिकल बोर्ड बनाया गया था। मेडिकल बोर्ड में डॉ. नेहा मित्तल, डॉ. दमनप्रीत कौर और डॉ. जसकरण सिंह ने शव का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि बच्चे की मौत फंदा लगाने से हुई है।

पुलिस जांच में सामने आया कि अभिषेक अपने दोस्त के साथ स्वीमिंग पूल पर गया था और वहां से आने में उसे देरी हो गई। इसके बाद पिता ने उसे डांट लगाई थी। इस कारण वह घर से चला गया था। देर रात को अभिषेक का शव दाना मंडी में एंगल के साथ लटकता मिला।

जानकारी के मुताबिक बिहार के खगरिया निवासी रमानंद दाना मंडी में झुग्गी बनाकर परिवार के साथ रहता है। उसका 11 साल का बेटा अभिषेक इलाके में ही स्थित स्कूल में छठीं कक्षा का छात्र था। 22 सितंबर की सुबह अभिषेक दोस्त के साथ स्वीमिंग पूल पर गया था और शाम को देरी से घर लौटा। इस पर पिता रमानंद ने उसे डांट दिया। पिता की डांट से वह घर से किसी को बिना बताए चला गया। देर रात तक जब अभिषेक घर नहीं आया तो परिवार वाले उसे ढूंढने लगे। इस दौरान उसका शव एंगल से लटकता मिला। परिवार वालों का आरोप था कि बेटे की हत्या की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक बच्चे ने आत्महत्या की थी।

——–

Leave a Comment