दिल्ली/21 मई
किंग खान के फैन्स के लिए परेशान करने वाली खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि अचानक एक्टर की तबीयत बिगड़ गई हैं, जिसके कारण उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वह डिहाइड्रेशन का शिकार हुए हैं. इस समय एक्टर अहमदाबाद में हैं, ऐसे में उन्हें अहमदाबाद के केडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि शाहरुख को बुधवार, 22 मई को दोपहर करीब 2 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कुछ देर डॉक्टर्स ने उन्हें अंडर ऑब्जर्वेशन रखा, लेकिन अब कहा जा रहा है कि सुपरस्टार की हालत में पहले से काफी सुधार है। 21 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच IPL 2024 का पहला क्वालिफायर मैच खेला गया था. इस मुकाबले में KKR ने बाजी मारी और चौथी बार फाइनल में एंट्री की. इस मैच के लिए शाहरुख दो दिन से अहमदाबाद में आए थे. गर्मी ज्यादा होने के चलते उन्हें डीहाइड्रेशन हुआ. मैच के बाद शाहरुख खान मैदान पर काफी देर रहे और फैन्स का आभार भी जताया था. इसके बाद देर रात में वो अपनी टीम के साथ अहमदाबाद के एक पांच सितारा होटल पहुंचे थे. जहां उनका टीम के साथ भव्य स्वागत भी किया गया था। शाहरुख खान की 22 मई की सुबह में तबीयत बिगड़ी. जिसके बाद उन्हें दोपहर एक बजे के करीब केडी हॉस्पिटल ले जाया गया. प्राइमेरी ट्रीटमेंट देने के बाद शाहरुख को अस्पताल से छुट्टी मिल गई. अब उनकी तबीयत पहले से बेहतर बताई जा रही है। डॉक्टरों ने शाहरुख को कुछ समय आराम करने के लिए कहा है. IPL 2024 का फाइनल मुकाबला 26 मई को चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में होगा. यदि तबीयत ठीक रही तो शाहरुख इस खिताबी मुकाबले में भी नजर आ सकते हैं।
किंग खान की बिगड़ी तबीयत, चिलचिलाती गर्मी से परेशान, तुरंत अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती
Palmira Nanda
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
हरियाणा में फूंके बड़ौली और रॉकी मित्तल के पुतले
Nadeem Ansari
हरियाणा : महिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित
Nadeem Ansari
हरियाणा में फूंके बड़ौली और रॉकी मित्तल के पुतले
Nadeem Ansari
हरियाणा : महिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित
Nadeem Ansari