खन्ना/13 मई
खन्ना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। लोकसभा चुनाव के दौरान कड़ी चौकसी के चलते नेशनल हाईवे पर पोस्त से भरा ट्रक बरामद किया गया। ट्रक से साढ़े पांच क्विंटल पोस्त बरामद हुआ। ड्रग्स की यह खेप पश्चिम बंगाल से लाई गई थी. पुलिस ने ट्रक के क्लीनर कुलविंदर सिंह निवासी महगलगंज जिला लखीमपुर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चालक मौके से फरार है। एसएसपी अमनित कोंडल ने बताया कि दोराहा पुलिस को सूचना मिली थी कि नेशनल हाईवे पर मल्लीपुर कट के पास पोस्त से भरा एक ट्रक खड़ा है। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर ट्रक को बरामद कर लिया. मौके से क्लीनर कुलविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। ड्राइवर मौके से फरार हो गया है. यह ट्रक दोराहा के पास बुआनी गांव का है। बताया जा रहा है कि तस्कर करीब 1750 किलोमीटर की दूरी से ट्रक में पोस्त लादकर कई राज्यों से होते हुए पंजाब पहुंचे थे. लेकिन सतर्क पुलिस ने उन्हें खन्ना में पकड़ लिया. इनके नेटवर्क की जांच की जा रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि नशे की यह खेप किस मकसद से लाई गई थी और इसे कहां सप्लाई किया जाना था।
खन्ना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, नेशनल हाईवे पर नशे से भरा ट्रक काबू, साढ़े पांच क्विंटल पोस्त बरामद
Palmira Nanda
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
हरियाणा में फूंके बड़ौली और रॉकी मित्तल के पुतले
Nadeem Ansari
हरियाणा : महिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित
Nadeem Ansari
हरियाणा में फूंके बड़ौली और रॉकी मित्तल के पुतले
Nadeem Ansari
हरियाणा : महिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित
Nadeem Ansari