पंजाब/यूटर्न/22 नवंबर: दिल्ली के पूर्व मुखयमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी बिभव कुमार को लेकर इन दिनों पंजाब की राजनीति गरमाई हुई है। चर्चा है कि पंजाब के मुखयमंत्री भगवंत मान को अपना छोटा भाई बताने वाले अरविंद केजरीवाल ने बिभव कुमार को उनके मुखय सलाहकार के तौर पर नियुक्ति किया है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि वो खुद दिल्ली की सीएम आतिशी को गाइड कर सके। वहीं पंजाब में भगवंत मान की सरकार की लोकप्रियता कम हो रही थी। यहां विधानसभा चुनाव को करीब दो साल बाकी है। ऐसे में बिभव कुमार को पंजाब की कमान सौंपी गई है। बिभव कुमार अब पंजाब सरकार में केजरीवाल के आइडिया को लागू करेंगे। बता दें कि बिभव कुमार की नियुक्ति को लेकर पंजाब सरकार की ओर से कोई औपचारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन उनकी नियुक्ति की चर्चा को लेकर ही बवाल मच गया है। सांसद स्वाति मालीवाल ने उनकी नियुक्ति पर सवाल उठाए हैं।
स्वाति मालीवाल उठाए सवाल
स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल पर सवाल उठाते हुए अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है कि मुझे मारने पीटने के लिए केजरीवाल जी ने अपने लाडले गुंडे बिभव कुमार को बड़े बड़े ईनाम दिये हैं.. पंजाब मुखयमंत्री के बेशक़ीमती पद जो की राज्य का सबसे बड़ा प्रशासनिक पद है। पंजाब पुलिस का डीजीपी, सरकार का सारा सिस्टम अब गुंडे को रिपोर्ट कर रहे हैं। पंजाब के प्रतिभाशाली युवा देश छोडक़र जा रहे हैं और यहाँ गुंडों को लाखों रुपये की तनख़्वाह, गाडिय़ाँ-बंगले और नौकर चाकर दिये गये हैं। हमारे वरिष्ठ सांसद के कोटे के बंगले 10, से निकालकर इस गुंडे को उनके घर में बसाया गया है। इस उम्र में उनसे उनका घर छीना गया। ये गुंडा इस घर में गैरकानूनी ढंग से रह रहा है।
मान से पूछा ये सवाल सवाल ये है कि जिस आदमी को सुप्रीम कोर्ट तक ने गुंडा कहा, उसको बेल की शर्तों का उल्लंघन करते हुए क्यों केजरीवाल जी द्वारा इतना बढ़ावा दिया जा रहा है। सोचिए कितने राज छुपे होंगे इस आदमी के पास। मैं भगवंत मान जी से पूछना चाहती हूं क अगर गुंडे पंजाब सरकार चलायेंगे, तो पंजाब की महिलायें कैसे सुरक्षित रहेंगी? आपके भी घर पर बहन बेटी हैं। एक मुखयमंत्री को अपने आपको इस प्रकार रबर स्टांप नहीं बनने देना चाहिए!
कांग्रेस विधायक ने मांगा स्पष्टीकरण
पूर्व हॉकी खिलाड़ी और कांग्रेस परगट सिंह ने भी स्वाति मालिवाल के आरोप पर सीएम भगवंत मान से सवाल पूछे हुए है। उन्होंने कहा कि सीएम मान को राज्यसभा सांसद स्वाति मालिवाल द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों पर स्पष्टीकरण देना चाहिए। क्या दिल्ली से बिभव कुमार को पंजाब के मुखयमंत्री का मुखय सलाहकार नियुक्त किया गया है? या फिर उन्हें ये अधिकार अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर अवैध रूप से दिए गए हैं?
————–
दिल्ली से पंजाब पहुंचे केजरीवाल के करीबी बिभव कुमार! पावरफुल पोस्ट मिलने की चर्चा पर मचा बवाल
Kulwant Singh
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
महाकुंभ में उर्जा मंत्री एके शर्मा ने संभाला मोर्चा
Shabi Haider
लखनउ में आहूत हुई जेपीसी की अंतिम बैठक
Shabi Haider
महाकुंभ में उर्जा मंत्री एके शर्मा ने संभाला मोर्चा
Shabi Haider
लखनउ में आहूत हुई जेपीसी की अंतिम बैठक
Shabi Haider