watch-tv

शराब नीति केस में केजरीवाल 28 मार्च तक रिमांड पर कल रात हुई थी गिरफ्तारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

PMLA कोर्ट ने CM अरविंद केजरीवाल को 6 दिन की रिमांड पर भेज दिया है अदालत ने केजरीवाल की 10 दिन की हिरासत की मांग वाली ईडी की याचिका पर आदेश सुरक्षित रखा था,हालांकि, कोर्ट ने दिल्ली के सीएम को 28 मार्च तक की रिमांड पर भेज दिया है. ED ने कोर्ट में कहा- लेन-देन का पता लगाना है;

 

क्या है ED के दावे?

ED ने आप पार्टी को एक कंपनी बताया गया है और CM अरविंद केजरीवाल को मास्टरमाइंड बताया गया है. ED ने दावा किया है की एक्साइज पालिसी बनाने में केजरीवाल की अहम भूमिका है. रिश्वत के तौर पर जो पैसा आया उस पैसे को गोवा चुनाव में लगाया गया. ईडी ने दावा किया, विजय नायर और मनीष सिसोदिया के साथ मिल कर साउथ लॉबी से पैसा लिया गया.  अरविंद जो मनीष सिसोदिया के सचिव थे, उन्होंने अपने बयान में बताया की मार्च 2021 में मनीष सिसोदिया ने सी अरविंद को केजरीवाल ले घर पर बुलाया और 30 पेज का GOM ड्राफ्ट दिया. उस समय सतेंद्र जैन और अरविंद केजरीवाल वहीं मौजूद थे !

Leave a Comment