watch-tv

उप-राज्यपाल को केजरीवाल ने इस्तीफा सौंपा सरकार बनाने का दावा पेश किया आतिशी ने

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

भाजपा ने कसा है आप पर करारा तंज, इस तरह मेकओवर से दाग नहीं छुपेंगे

नई दिल्ली 17 सितंबर। मंगलवार को राजधानी में सियासी हलचल रही। आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने शाम को लगभग 4.45 बजे उप-राज्यपाल एलजी विनय सक्सेना को सीएम पद से इस्तीफा सौंप दिया। उनके साथ आतिशी और चार मंत्री भी मौजूद रहे। दिल्ली सरकार ने 26 और 27 सितंबर को दो दिन का विधानसभा सत्र बुलाया है। वहीं, इस ‘सत्ता परिवर्तन’ को लेकर भाजपा ने करारा तंज कसते हुए कहा कि ऐसे मेकओवर करने से आप के दाग नहीं छुप सकेंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले आतिशी मार्लेना को दिल्ली की मुख्यमंत्री बनाने का ऐलान किया गया। केजरीवाल ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी की विधायक दल की बैठक में उनके नाम का प्रस्ताव रखा। इस पर विधायकों ने सहमति जताई। दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने आतिशी के नाम का ऐलान करते हुए कहा कि हमने विषम परिस्थितियों में यह फैसला लिया है। केजरीवाल की ईमानदारी पर कीचड़ उछाला गया। जनता जब तक उन्हें नहीं चुनती, वे मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे।
दूसरी तरफ, आतिशी ने उप राज्यपाल सक्सेना को चिट्‌ठी सौंपकर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। आतिशी ने इसके पहले मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मैं अपने गुरु अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद करती हूं। जिन्होंने मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी। मुझे बधाई मत दीजिएगा, माला मत पहनाइएगा, मेरे लिए, दिल्लीवालों के लिए दुख की घड़ी है कि उन सबके चहेते मुख्यमंत्री इस्तीफा देंगे। इसी बीच, आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा कि जिसके परिवार ने आतंकी अफजल गुरु के लिए लड़ाई लड़ी, उसे आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री बना दिया। भगवान दिल्ली की रक्षा करे। दिल्ली के लिए आज बहुत दुख का दिन है।’
काबिलेजिक्र है कि 13 सितंबर को शराब नीति केस में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद केजरीवाल ने 15 सितंबर को मुख्यमंत्री पद छोड़ने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था, ‘अब जनता तय करे कि मैं ईमानदार हूं या बेईमान। जनता ने दाग धोया और विधानसभा चुनाव जीता तो फिर से कुर्सी पर बैठूंगा।’
—————

Leave a Comment