watch-tv

हाईकोर्ट पहुंचे केजरीवाल , चीफ जस्टिस से तुरंत सुनावाई की अपील

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

नई दिल्ली 23 मार्च :आप सुप्रीमों सीएम अरविंद केजरीवाल ने न्याय के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने ने शराब नीति मामले में पीएमएलए कोर्ट के रिमांड और अपनी गिरफ्तारी के आदेश को चुनौती दी है अरविंद केजरीवाल की दलील है कि उनकी गिरफ्तारी और रिमांड आदेश दोनों अवैध है इसके तहत वह तुरंत हिरासत से रिहा होने के हकदार हैं. उन्होंने चीफ जस्टिस से रविवार 24 मार्च तक तत्काल सुनावाई की मांग की गई है.

इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाने का अनुरोध करते हुए सुरजीत सिंह यादव ने 22 मार्च को एक जनहित याचिका दायर की थी. उस याचिका में अनुरोध किया है कि केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के प्रधान सचिव से यह बताने के लिए कहा जाए कि किस अधिकार के तहत केजरीवाल मुख्यमंत्री के पद पर बने हुए हैं. याचिकाकर्ता ने केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने का भी अनुरोध किया.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को दो घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद उन्हें छह दिनों के लिए ईडी रिमांड पर भेज दिया.

Leave a Comment