watch-tv

सब्जी मंडी में ठेकेदारों को धक्का नहीं करने देंगे: कवलजीत खन्ना

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

संदीप सिंह सन्नी सब्जी मंडी रेहड़ी फड़ी मजदूर यूनियन के अध्यक्ष चुने गए

चरणजीत सिंह चन्न

जगराओं 8 अप्रैल :-पंजाब के क्रांतिकारी केंद्र ने स्थानीय सब्जी मंडी में सुबह सब्जी और फल बेचकर गुजारा करने वाले मजदूरों को परेशान करने की घटनाओं पर कड़ा संज्ञान लिया है। सब्जी मंडी मजदूरों की बैठक को संबोधित करते हुए रिवोल्यूशनरी सेंटर पंजाब के नेता कंवलजीत खन्ना ने मार्केट कमेटी और एसडीएम जगराओं से जोरदार मांग की कि ठेकेदार की धमकियों पर रोक लगाते हुए पंजाब सरकार से इस ठेका वसूली को स्थाई तौर पर बंद करवाया जाए। पंजाब सरकार ने प्रतिदिन गरीब मजदूरों से जबरन धन वसूल कर मुगल साही को परास्त किया है।

इस संबंध में मजदूर संगठन का प्रतिनिधिमंडल इस एसडीएम से मिलकर इस धक्केशाही को रोकने की मांग करेगा। इस समय सब्जी मंडी रेहड़ी फाड़ी मजदूर यूनियन की पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें संदीप सिंह सन्नी अध्यक्ष, हरमन सिंह को सचिव, गोपाल क्रिसन को कोषाध्यक्ष, सतनाम सिंह और दिनेस कुमार को समिति सदस्य चुना गया। बैठक में मजदूर दिवस मनाने का भी निर्णय लिया गया है।

Leave a Comment