watch-tv

कर्नाटक के मंत्री तंगाडागी के बिगड़े बोल : कहा मोदी समर्थकों को लेकर विवादित बयान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

कर्नाटक 25 मार्च : कन्नड़ और संस्कृति विभाग के मंत्री और कांग्रेस के नेता शिवराज तंगाडागी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थकों को लेकर बड़ा विवादित बयान देकर राजनीती में भूकंप ला दिया है . सोमवार (25 मार्च, 2024) को चुनाव प्रचार के दौरान रोजगार के मुद्दे पर बड़बोले मंत्री तंगाडागी के बोल कुछ यूँ बिगड़े की भरी सभा में बोले जो युवक और छात्र मोदी-मोदी के नारे लगाते हैं, उन्हें थप्पड़ मारे जाने चाहिए. चुनाव प्रचार के दौरान सोमवार (25 मार्च, 2024) को प्रदेश के कोप्पल जिले के करातागी में राज्य के कैबिनेट मंत्री ने कहा, “पीएम मोदी ने दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था. क्या वे वादे के तहत जॉब्स दे पाए? जब नौकरियों के बारे में पूछो तो वे कहते हैं-पकौड़े बेचो. उन्हें शर्म आनी चाहिए. अगर कोई छात्र या युवक अब भी ‘मोदी-मोदी’ कहे तो उन्हें थप्पड़ मारे जाने चाहिए.”
कांग्रेस नेता बोले , “पीएम मोदी पिछले 10 साल से हर चीज झूठ बोलकर चला रहे हैं. पीएम ने भारत में 100 स्मार्ट शहर बनाने का वादा किया था. मैं पूछता हूं कि वे स्मार्ट शहर कहां हैं? आप लोग उनमें से सिर्फ एक का नाम दीजिए.”

Leave a Comment