बैनर-पोस्टर में ही दिख रहे हैं कन्हैया, करीबी बोले- 28 को होगी पूर्वी दिल्ली में धमाकेदार एंट्री

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

नई दिल्ली/26 अप्रैल।
दिल्ली लोकसभा चुनाव प्रचार में कांग्रेस काफी पिछड़ती नजर आ रही है। आप और भाजपा प्रत्याशी जनसंपर्क अभियान में जुटे हैं, लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी अभी ज्यादा दूर तक नहीं चल सके हैं। इसमें भी उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा में प्रचार अभियान की शुरूआत तक नहीं दिखाई पड़ रही है।
नाम घोषित होने के 11 दिन बाद भी कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार प्रचार को धार नहीं दे रहे हैं। हालांकि, पोस्टर-बैनर में दिखाई पड़ रहे है, लेकिन पार्टी सूत्र बताते हैं कि अभी तक न तो कार्यकतार्ओं के साथ किसी तरह की बैठक हुई है और न ही सीधा परिचय। भले ही कन्हैया अपने क्षेत्र में 11 दिन बाद भी नजर नहीं आए है। करीबियों का कहना है कि 28 व 29 अप्रैल से वे धमाकेदार एंट्री कर रहे है।
कांग्रेस ने उत्तर- पूर्वी दिल्ली सीट से कन्हैया कुमार को उम्मीदवार बनाया है। भाजपा ने अपने दो बार से सांसद रहे मनोज तिवारी पर तीसरी बार दांव लगाया है। दोनों पूर्वांचलियों के चुनाव मैदान में उतरने से मुकाबला काफी रोचक हो गया है। पूर्वांचली मतदाताओं के बीच इस मुकाबले को लेकर काफी चर्चा है।
कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार कन्हैया के चुनावी प्रचार के लिए भी कार्यकतार्ओं की तैयारी है, हालांकि 11 दिनों के बाद भी कन्हैया अपने क्षेत्र में सार्वजनिक कार्यक्रम में अभी तक शरीक नहीं हुए है। यहां तक कि जब सभी प्रत्याशी हनुमान जयंती पर सोशल मीडिया के माध्यम से काफी सक्रिय दिखें लेकिन यहां भी कन्हैया नदारद रहे। दबी जुबान में कांग्रेस कार्यकर्ता भी कह रहे है कि चुनाव काफी करीब है। गठबंधन के तहत चुनावी मैदान में है, लिहाजा आप व कांग्रेस पार्टी के कार्यकतार्ओं के साथ समन्वय काफी अहम है।

पंजाब सरकार बाढ़ प्रभावित लोगों की सेवा के लिए दिन-रात काम कर रही है- हरपाल सिंह चीमा हम बाढ़ प्रभावित लोगों के घर-घर जाकर उन्हें पूरा मुआवजा देंगे- हरजोत सिंह बैंस कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 2 लाख रुपये दान किए जल जनित रोगों के प्रसार को रोकने के लिए विशेष उपाय किए जा रहे हैं- बरिंदर कुमार गोयल कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक की देखरेख में जिला पठानकोट के 25 बाढ़ प्रभावित गांवों में बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाया गया*