watch-tv

जाखड ने कसा आप नेताओं पर तंज,जो समान 5 हजार में बिके,उसके 25 करोड कौन देगा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

(पंजाब/यूटर्न 28 मार्च): सांसद रिंकू व विधायक अंगुराल के भाजपा में आने के बाद आप नेताओं के आरोपों पर आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड ने तंज कसते हुए कहा कि जो सामान 5 हजार में बिके,उसके 25 करोड कोई क्यों देगा। मीडिया से बातचीत में भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ ने बताया कि आप के तीन विधायकों द्वारा कल आरोप लगाया गया था कि बीजेपी में शामिल होने के लिए उन्हें 25-25 करोड़ के आफर दिए गए हैं। विदेशी नंबर से उन्हें फोन आए हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी पर कभी मंदबुद्वि होने का आरोप नहीं लगा है। जो सामान पांच हजार में बाजार में बिक रहा हो उसका पच्चीस करोड़ कौन देगा। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने अपनी कीमत ज्यादा आंक ली है, लोग इन्हें असली कीमत बता देंगे। भाजपा प्रधान जाखड़ ने कहा कि जिन तीन विधायकों ने प्रेस कांफ्रेंस की थी, उसमें से दो फिरोजपुर लोकसभा हलके से संबंध रखते हैं। उन्होंने कहा कि कल वह 25-25 करोड़ आफर की बात कर रहे थे। असल में उनकी सोच 5-5 हजार से अधिक नहीं है। वह पहले हमारे से जुड़े रहे हैं। यूथ कांग्रेस के प्रधान रहे हैं। उन पर पांच-पांच हजार के धोखाधड़ी का केस दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि पांच हजार के लिए डूलते फिरते थे, उन्हें 25 करोड़ की बात कर रहे थे। वहीं, उन्होंने कहा कि यह मामला अब विदेश से जुड़ा है। ऐसे में हम निर्वाचन आयोग से कहेंगे कि इस मामले की जांच ईडी से करवाई जाए। वहीं, उन्होंने कहा कि आज शीतल अंगुराल व सुशील कुमार रिंकू को तितलियां कह रहे हैं। वह आप वालों से पूछना चाहते हैं कि छह महीने पहले जालंधर लोकसभा चुनाव के समय यह क्या थे। वहीं, उन्होंने कहा कि जालंधर में रिंकू और शीतल अंगुराल के घर के बाहर जो कल कुछ हुआ है। वह सब आप मंत्री की हाजिरी में हुआ है। ऐसे में निर्वाचन आयोग से मांग करते हैं कि वह इस मामले की जांच करवाए। साथ ही इसके लिए जिंमेदार लोगों पर कार्रवाई करें।

Leave a Comment