शिव कौड़ा
फगवाड़ा 28 अप्रैल : होशियारपुर लोकसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डा. राजकुमार चब्बेवाल के पक्ष में आप नेताओं के ग्रामीण स्तर पर तूफानी दौरे रविवार को भी जारी रहे। इसी श्रृंखला के अन्तर्गत आज गांव रामपुर सुन्नड़ा में विधानसभा हलका इंचार्ज जोगिंदर सिंह मान के नेतृत्व में बड़ी चुनावी बैठक की गई जो कि रैली का रूप धारण कर गई। इस चुनावी सभा में डा. राजकुमार चब्बबेवाल के भाई डा. जतिन्द्र कुमार चब्बेवाल के अलावा जोगिंद्र सिंह मान के पुत्र हरजी मान, जिला अध्यक्ष ललित सकलानी, वरिष्ठ नेता दलजीत राजू दरवेश पिंड, मार्किट कमेटी फगवाड़ा के चेयरमैन तविंद्र राम विशेष रूप से शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए जोगिंद्र सिंह मान ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार असंवैधानिक फैसले ले रही है और अगर बीजेपी और एनडीए तीसरी बार केंद्र की सत्ता में आते हैं तो बाबा साहब डा. अंबेडकर का लिखा संविधान बदल दिया जाएगा। जिससे आरक्षण भी खत्म हो जाएगा। इसलिए संविधान विरोधी मोदी सरकार को सत्ता से बाहर करना समय की मांग है। डा. जतिंद्र कुमार, ललित सकलानी और दलजीत सिंह राजू ने भी मतदाताओं को संबोधित करते हुए राजकुमार चब्बेवाल को फगवाड़ा विधानसभा हलके में रिकॉर्ड बढ़त दिलाने की अपील की। सभा में मौजूद सैकड़ों ग्रामीणों ने जोगिंद्र सिंह मान और अन्य आप नेताओं को आश्वासन दिया कि वे आप पार्टी को वोट देंगे और डा. चब्बेवाल की जीत हर हाल में सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर अवतार सिंह पूर्व सरपंच पंडवा, ब्लाक अध्यक्ष वरुण बंगड़ चक हकीम, फौजी शेरगिल ब्लाक अध्यक्ष, देसराज झमट ब्लाक अध्यक्ष, बिंदर ब्लाक अध्यक्ष, कुलवीर सिंह ब्लाक अध्यक्ष, केशी गंडवा, अमरेंद्र सिंह, मनप्रीत सिंह, गोरा हरदासपुर सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे
तस्वीर (1) रामपुर सुन्नड़ा : कैप्शन : गांव रामपुर सुन्नड़ा में आयोजित चुनावी बैठक के दौरान मान व अन्य की मौजूदगी में संबोधन करते हुऐ राजू व (नीचे) उपस्थित ग्रामीण।
———————————