चंडीगढ/20 मई: हरियाणा के पूर्व मुखयमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दावा किया है कि प्रदेश सरकार जल्द ही टूट जाएगी। यह सरकार विधायकों का नहीं, जनता का विश्वास खो चुकी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बनाएगी। उन्होंने दावा किया कि इस बार केंद्र में इंडिया गठबंधन सरकार बनाएगा। गठबंधन में शामिल दलों के लोग प्रधानमंत्री बनने, बनाने के लिए नहीं, बल्कि संविधान को बचाने के लिए एकजुट हुए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा अगर सत्ता में आती है तो भारतीय संविधान खतरे में पड़ जाएगा।
सैनी के बयान पर पलटवार
बापू भाग गया, बेटे को फंसा गया’ वाले हरियाणा के सीएम नायब सैनी के बयान पर भी पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पलटवार किया है। भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि गुरु-चेला दोनों ही फंसे हुए हैं, उसका क्या? पहले एक ने लूटा, अब दोनों मिलकर लूट रहे हैं। वहीं, कांग्रेस की गुटबाजी पर हुड्डा ने कहा कि सब एक हैं। किसी तरह की कोई गुटबाजी नहीं है। बीजेपी पहले अपनी गुटबाजी संभाल ले। अनिल विज बीजेपी के साथ दिखाई ही नहीं पड़ते। हुड्डा ने सीएम नायब सैनी और पूर्व सीएम मनोहर लाल दोनों पर ही निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अबकी बार सीएम भी चुनावी मैदान में हैं और पूर्व सीएम भी। ये दोनों इक_े फंस चुके हैं। हुड्डा ने कहा कि गठबंधन लोकसभा चुनाव संयुक्त रूप से लड़ रहा है। गठबंधन का मुखय उद्देश्य संविधान को बचाना है। संविधान बचेगा तो प्रजातंत्र बचेगा और प्रजातंत्र बचेगा तो वोट का अधिकार बचेगा। पूरे देश से आवाज आ रही है कि देश में गठबंधन की सरकार होगी।
हुड्डा की बात में कितनी सच्चाई
हुड्डा भले ही दावा कर रहे हो हरियाणा में सैनी सरकार टूट जाएगी लेकिन ये इतना आसान नहीं। हरियाणा में वर्तमान में 88 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए अब 45 विधायकों की जरूरत है। ताजा हालातों की बात करें तो बीजेपी के पास फिलहाल यह आंकड़ा पूरा नहीं हो रहा है। बीजेपी के 40 विधायकों के साथ दो निर्दलीय और एक एचएलपी विधायक गोपाल कांडा का समर्थन रह गया है, जो कि बहुमत के आंकड़े से दो विधायक कम है। जेजेपी के 10 विधायकों में से सात असंतुष्ट हैं। इनसे ये कमी पूरी की जा सकती है। मनोहर लाल खट्टर ये भी कह चुके हैं कि कई कांग्रेस और जेजेपी के विधायक उनके संपर्क में हैं।
क्या जल्द ही टूटने वाली है हरियाना सरकार,करना होगा बहुमत साबित
Palmira Nanda
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी-दिन रही तेजी
Nadeem Ansari
गुरूवार को लेंगे हेमंत सोरेन शपथ
Shabi Haider
शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी-दिन रही तेजी
Nadeem Ansari
गुरूवार को लेंगे हेमंत सोरेन शपथ
Shabi Haider
विवाहिता की मौत, परिजनों ने लगाया जाम
Shabi Haider