Ludhiana 1 April : श्री अतुल कृष्ण गोस्वामी महाराज सेवा संस्थान की रजत जयंती के उपलक्ष्य में 3 अप्रैल से लेकर 7 अप्रैल तक अतुलनीय महोत्सव का आयोजन सभी धार्मिक संस्थाओं के सहयोग से महामंत्र गौशाला जैनपुर हंबडा रोड पर किया जा रहा है।जिसको लेकर सोमनाथ बब्बू व साथियों के सहयोग से शहर की सभी धार्मिक सामाजिक राजनीतिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को निमंत्रण पत्र दिए जा रहे हैं इस कड़ी के उपलक्ष्य में आर्य कॉलेज प्रिंसिपल डा.सूक्ष्म आहलूवालिया को निमंत्रण दिया गया।निमंत्रण लेते हुए डा.सूक्ष्म आहलूवालिया ने कहा कि संतो का संग सौभाग्य से प्राप्त होता है।इस लिए जब भी मौका मिले तो उस क्षण को खोना नहीं चाहिए।उन्होंने आपनी ओर से इस अतुलनीय महोत्सव में हर प्रकार से सहयोग करने का आश्वासन दिया। महोत्सव संबंधी जानकारी देते हुए संजय गोसाईं,चंद्र सोनी ने बताया कि बताया कि महोत्सव के पहले दिन 3 अप्रैल को श्री पुंडरीक गोस्वामी जी महाराज के सानिध्य में सिद्ध पीठ दंडी स्वामी मंदिर से विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो वृंदावन रोड,कचहरी रोड से होते हुए वापिस श्री सिद्ध पीठ मंदिर के प्रागंण में संपन्न होगी।4 अप्रैल को सुबह 7 से 10 बजे तक गोमाता अन्नकूट महोत्सव, व सायंकालीन सभा में सायं 5 से 8 बजे तक श्री पुंडरीक गोस्वामी जी महाराज द्वारा प्रवचन कर भक्तो को निहाल किया जाएगा 5 अप्रैल को सुबह 7 से 10 बजे तक महामंत्र नाम जप यज्ञ व सायकालीन सभा में 5 से 8 बजे तक हरिनाम संकीर्तन होगा। 6 अप्रैल को सुबह 7 से 10 बजे तक श्री श्री विष्णु सहस्त्रनाम हवन यज्ञ एवं चौसठ महंत सेवा महोत्सव व सायंकालीन सभा में 5 से 8 बजे तक निमाई पाठशाला द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।7 अप्रैल को सुबह 7 से 11 बजे तक महामंत्र संकीर्तन व संत सम्मेलन महोत्सव के द्वारा समापन समारोह होगा।जिसमे देश के विभिन्न भागों से आए हुए संत महापुरुष अपनी ओजस्वी वाणी से सभी भक्तों को निहाल करेंगे। समरोह में विशेष रुप से कन्हैया मित्तल, बृजेश शर्मा दिल्ली वाले, जया किशोरी जी, श्री राधा कृष्ण जी महाराज, श्री बिहारी दास भक्तमालि जी, हित अंबरीश जी, बागेश्वर धाम से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी, साध्वी ऋतंभरा दीदी जी, चंद्रकला अमृतसर से अपनी मधुर वाणी से हरिनाम संकीर्तन की अविरल धारा बहाएंगे।इस मौके पर शिव धीर,नरेश तनेजा,राजीव अरोड़ा,सुरेश कपूर आदि उपस्थित रहे।
श्री अतुल कृष्ण गोस्वामी ज महाराज सेवा संस्थान द्वारा अतुलनीय महोत्सव के गणमान्यों को दिए निमंत्रण पत्र
Janhetaishi
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
महल कलां में कराया तीन दिवसीय महान गुरमति समागम
Nadeem Ansari
जिंदगी की दौड़ हमेशा मेहनती जीतते हैं : लोपो
Nadeem Ansari
मुद्दे की बात : अजहरुद्दीन बनाम मनी लॉन्ड्रिंग केस
Nadeem Ansari
केजरीवाल के ‘घर’ हरियाणा में ही आप पर फिर गई झाड़ू
Nadeem Ansari
महल कलां में कराया तीन दिवसीय महान गुरमति समागम
Nadeem Ansari
जिंदगी की दौड़ हमेशा मेहनती जीतते हैं : लोपो
Nadeem Ansari
मुद्दे की बात : अजहरुद्दीन बनाम मनी लॉन्ड्रिंग केस
Nadeem Ansari