लुधियाना/4 मई
विद्यार्थियों में लीडरशिप की भावना पैदा करने को बनाए हाऊस के अध्यक्ष आज की युवा पीढ़ी में नेतृत्व के गुण पैदा करने के उद्देश्य से डी.सी.एम.यस में इन्वेस्टिचर सेरेमनी “सोअरिंग हाई” का आयोजन बड़े हर्ष व उल्लास के साथ किया गया। विद्यालय की प्रिंसिपल आरती सिंह सरदाना व अतिथियों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया व जिसके पश्चात शिव स्तुति की गई जिसे डी.सी.एम.यस के छात्रों ने मनमोहक ढंग से प्रस्तुत किया । इस समारोह में डी.एस.पी वरियम सिंह खेड़ा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए । यंग एंटरप्रेन्योर्स बोर्ड (वाईईबी) के सदस्यों व विद्यालय की हाउस काउंसिल ने गर्व व गरिमा के साथ मार्च करते हुए मंच पर अपना स्थान ग्रहण किया । समारोह का विशेष आकर्षण योग्य छात्रों को सम्मान देते हुए बैच प्रदान किए गए। छात्रों के लिए यह पल बड़ा गर्व और उपलब्धि था जब उन्हें इस सम्मान से अलंकृत किया गया। विद्यालय की प्रिंसिपल आरती सिंह सरदाना ने चयनित छात्रों को शपथ दिलाई जिसके दौरान YEB और हाउस काउंसिल के नवनियुक्त सदस्यों ने ईमानदारी और समर्पण के साथ सेवा करने का वचन देते हुए अपने कर्तव्य और जिम्मेदारियों को स्वीकार किया। डी.सी.एम.यस की स्कूल काउंसिल के लिए अध्यक्ष के रूप में कक्षा XI से तोशान गिल और विभिन्न शिष्यों जैसे रक्षम बंसल (कक्षा X), वीपी अनुशासन; रिद्धि गुजराल (कक्षा IX), वीपी गतिविधियां; प्रिशा साही (कक्षा XI), वीपी प्रोटोकॉल; यथार्थ पाटिल (कक्षा VIII), वीपी एकेडमिक्स : मायरा जैन (कक्षा IX), वीपी कल्याण; तनिष साही (कक्षा XI), वीपी स्टार्ट-अप; अनहिता निझावन (कक्षा – IX), वीपी इनोवेशन ; अरमान (कक्षा – IX), वीपी स्पोर्ट्स और वाणी राजपूत (कक्षा – IX), वीपी एटिकेट्स, अर्पिता (कक्षा –XI) स्टूडेंट सेक्रेटरी व हार्दिक गोयल को स्टूडेंट एक्ज़ीकूटिव के रूप में चुना गया ।इस अवसर पर पहुंचे मुख्य अतिथि डी.एस.पी वरियम सिंह खेड़ा ने छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें अपने गुरुओं का आदर, अनुशासन और जीवन में मेहनत करने के गुणों पर बल दिया व छात्रों जीवन में सफलता प्राप्त करने के गुरु मंत्र दिए और छात्रों में नेतृत्व के गुणों का संचार करने व इस भव्य समारोह का आयोजन करने के लिए डी.सी.एम.यस की प्रशंसा की।इस अवसर पर डिप्टी डीन मोनिका शर्मा, जी.एम हरजीत सिंह औलख व स्कूल प्रवक्ता दिव्या सोनी सहित अन्य लोग उपस्थित थे .
डीसीएम यस स्कूल में इन्वेस्टिचर सेरेमनी का आयोजन
Palmira Nanda
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं