watch-tv

ओ.एस.जी.यू  में अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

राजेश सलूजा

हरियाणा /हिसार : ओम स्टर्लिंग ग्लोबल विश्विद्यालय, अल-तकवा विश्वविद्यालय, जलालाबाद,अफगानिस्तान तथा

इ.एन.इ.अ. रिसर्च सेंटर, ट्राइसैन इटली राष्ट्रीय स्तर के तत्वाधान में “बेहतरीन भविष्य के लिए डिजिटल युग में इंजीनियरिंग वाणिज्य, प्रबंधन और आतिथ्य प्रबंधन में उभरते रुझान” विषय पर ऑफलाइन व ऑनलाइन माध्यम से नेशनल कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। विश्विद्यालय के चांसलर डॉ पुनीत गोयल और प्रो चांसलर डॉ पूनम गोयल ने इस प्रोग्राम की सभी शोधार्थियों को बधाई दी और उन्हें प्रोत्साहित किया। डॉ पुनीत गोयल ने कहा की इस तरह की कॉन्फ्रेंस की सहायता से हम विशेष विषयों के बारे में अच्छे से  अध्ययन एवं चर्चा कर महत्वपूर्ण जानकारियां हांसिल कर सकते हैं। प्रो चांसलर डॉ पूनम गोयल आए हुए मुख्य अतिथियों का स्वागत किया कॉन्फ्रेंस की कड़ी को आगे बढ़ाया और बताया की ओ.एस.जी.यू में समय समय पर इस प्रकार की कॉन्फ्रेंस आयोजित होती रहती है। यह कॉन्फ्रेंस दो दिन( 16 मार्च और 17 मार्च) तक चलेगी,जिसमे अलग अलग देशों से विशेषज्ञों द्वारा संबंधित विषयों पर चर्चा की जायेगी। प्रथम दिन के सुबह के सत्र में  प्रो.(डॉ) एस. के. तोमर, वाइस चांसलर, जे.सी. बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, फरीदाबाद मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने टेक्नोलॉजी का महत्व समझाते हुए कहा की टेक्नोलॉजी हम सब के लिए काफी फायदेमंद है,पर कई लोग इसका गलत इस्तमाल करते है, जोकि खास कर युवाओं के लिए नुकसान दायक है। इन्ही के साथ के मुख्य वक्ता के रूप ने डॉ वी. के. शर्मा, वरिष्ठ वैज्ञानिक (डिवीजन ऑफ बायो एनर्जी, बायो रिफाइनरी एंड ग्रीन केमिस्ट्री, इ.एन.इ.अ. रिसर्च सेंटर, ट्राइसैन इटली ) उपस्थित रहे। उन्होंने अपने लाइफ से जुड़े कुछ खास किस्से सभी के साथ सांझा किए और बताया की मेहनत के बल पर हम ज़िंदगी में हर मुकाम को हासिल कर सकते है।  विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एन. पी. कौशिक ने इस अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस की खुशी व्यक्त की व प्रति-कुलपति डॉ राजेंद्र सिंह छिल्लर ने मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता का स्वागत किया। इसी के साथ ड्रीम टेक्नोलॉजी की जानकारी सांझा की और ऑनलाइन माध्यम से जुड़े अल-तकवा विश्वविद्यालय,अफगानिस्तान के प्रबंधन का धन्यावाद किया। यह कॉन्फ्रेंस 3 जगह ऑनलाइन माध्यम से चली जिसमे सत्र के चेयरपर्सन डॉ सुनील ठाकुर , डॉ अमित नांदल और डॉ प्रवीण सहगल रहे। कॉन्फ्रेंस के प्रथम दिन 73 शोधार्थियों ने ऑनलाइन माध्यम से अपने रिसर्च पेपर को प्रस्तुत किया। कॉन्फ्रेंस के प्रथम दिन के अंतिम पड़ाव में डॉ कुलदीप सिंह ने मुख्य अतिथि , मुख्य वक्ता और उपस्थित सभी शिक्षको और शोधार्थियों का धन्यवाद किया। यह कॉन्फ्रेंस कॉमर्स विभाग, इंजीनियरिंग विभाग, हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट विभाग द्वारा करवाया गया। मंच का संचालन शिक्षक नीरज तनेजा ने किया।

Leave a Comment