जैनरेटर चलाकर नहीं होता गुजारा, अंधेरे में रात को फैक्ट्री लेबर से होती है लूटपाट : किंटी ठुकराल
लुधियाना, 8 जुलाई। महानगर के बहादुरके रोड पर इंडस्ट्रियल एरिया में बुनियादी सुविधाएं ना होने से उद्ममी पहले से ही परेशान हैं। अब यहां लंबे पावर-कट लगने के इंडस्ट्रियल यूनिटों को चलाना भी मुश्किल हो गया है।
पावरकॉम की दलील, स्टाफ शॉर्टेज
लुधियाना टैक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट भूपिंदर सिंह किंटी ठुकराल ने इसे लेकर तीखा रोष जताया। उन्होंने बताया कि बहादुरके रोड पर आठ से लेकर 15 घंटे तक लंबे पावरकट लगते हैं। इस इलाके में करीब 70 फीडर हैं और बिजली संकट से उद्ममी बेहाल रहते हैं। साथ ही उन्होंने रोष जताया कि जब पावरकॉम के अफसरों से इस बारे में शिकायत की जाती है तो वे स्टाफ-शॉर्जेट का रोना रोने लगते हैं। दूसरी तरफ, पावरकट के दौरान रात को अंधेरे में फैक्ट्री लेबर से लूटपाट की वारदात होना भी आम बात है।
तीन विधायक, फिर भी सुनवाई नहीं !
यहां काबिलेजिक्र है कि बहादुरके रोड एरिया में लुधियाना के तीन विधायकों का विधानसभा क्षेत्र शामिल है। इलाके के कारोबारी अरुण जैन ने रोष जताया कि सूबे की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी से विधायकों में शामिल लुधियाना नॉर्थ के चौधरी मदन लाल बग्गा, ईस्ट से दलजीत सिंह गरेवाल भोला और गिल हल्के से
जीवन सिंह संगोवाल इस एरिया की नुमाइंदगी करते हैं। इसके बावजूद हमें लगता है कि शायद कारोबारियों का कोई वली-वारिस नहीं है।
लगातार पावर कट से कारोबारी काम प्रभावित : ढांडा
ज्यूलरी एसोसिएशन लुधियाना के महासचिव मनोज ढांडा ने भी महानगर में लगातार पावरकट को लेकर रोष जताया। उन्होंने कहा कि बार-बार पावरकट लगने से इलैक्ट्रॉनिक एक्युप्मेंट्स प्रभावित हो रहे हैं। ऐसे में कारोबारी कामकाज भी प्रभावित हो रहा है। उन्होंने पीएसपीसीएल से इस ओर ध्यान देने की मांग की हैं।
———-