Listen to this article
मुकेश घई
मंडी गोबिंदगढ़ 27 मार्च । इस्कॉन फेस्टिवल कमेटी मंडी गोबिंदगढ़ की और से श्री चैतन्य महाप्रभु के अवतरण दिवस पर बीती रात स्थानीय श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में गौर पूर्णिमा महामहोत्सव अति हर्ष और उल्लास के साथ आयोजित किया गया ।
जिसमें हरिनाम संकीर्तन उपरांत (पवन सचदेवा) द्वारा प्रवचन कर चैतन्य महाप्रभु के बारे में विस्तार से रोशनी डाली गई। इसके बाद दिव्य महाभिषेक उपरांत आरती तथा महाप्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर प्रधान एडवोकेट रजनीश बस्सी, दिनेश मेहता, अशोक सिंगला, प्रकाश चंद गर्ग, डा. मनमोहन कौशल, प्रवीण डाटा, जी एस राय, संदीप गोयल, विवेक सिंगला भी शामिल हुए।