अगले विधानसभा चुनाव दूसरों की जगह अपने लिए वोट मांगते दिखेंगे ‘जनता लीडर’

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

कैसा बने ‘जनता-लीडर’

लुधियाना, 2 नवंबर। पंजाब की सियासी-धुरी कहलाने वाले इंडस्ट्रियल सिटी लुधियाना में राजनीतिक माहौल बदलता दिख रहा है। यहां कांग्रेस में ‘जनता-लीडर’ के नाम से मशहूर पूर्व कौंसलर सन्नी भल्ला अगले विधानसभा चुनाव में बदली भूमिका में नजर आएंगे। चर्चाओं के मुताबिक वह विस चुनाव में दूसरे नेताओं की जगह अपने लिए वोट मांगते दिखेंगे।

यहां काबिलेजिक्र है कि वार्ड 69 से पिछली बार सन्नी भल्ला खुद कौंसलर थे। यह वार्ड महिलाओं के रिजर्व होने के बाद अब उनकी पत्नी दीपिका भल्ला इसी वार्ड से कौंसलर हैं। वह भी पत्नी के नक्शे-कदम उनके जैसी ही ख्याति हासिल कर चुकी हैं। यहां काबिले जिक्र है कि जबसे सन्नी भल्ला नगर निगम चुनाव लड़े, जीतते रहे हैं।

ऐसे गुण कि सीनियर्स से भी आगे निकले :

कांग्रेसी वर्करों और प्रशंसकों की मानें तो सन्नी भल्ला में एक अच्छे राजनेता वाले गुण हैं। वह सबसे नरम मिजाज में बात करते हैं। अगर कोई पार्टी वर्कर या सपोर्टर नाराज भी हो जाए तो खुद झुककर उसको मना लेते हैं। लिहाजा इसी विशेष गुण के कारण वह पार्टी के कई सीनियर नेताओं से आगे निकल गए हैं।

एमएलए जैसी पॉपुलरिटी :

कांग्रेसी वर्करों और समर्थकों की मानें तो पूर्व कौंसलर सन्नी भल्ला भले ही पूर्व विधायक हैं। इसके बावजूद उनकी पॉपुलरिटी विधायक से कम नहीं है। इसकी वजह यही है कि भले ही इस बार भल्ला कौंसलर नहीं हैं, लेकिन पत्नी के कौंसलर होने के बावजूद वह लगातार जनता के बीच सक्रिय हैं। इलाका निवासियों को उम्मीद है कि अगर भल्ला अगले विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनेंगे तो अपनी काबिलियत की वजह से वह जरुर कामयाबी हासिल करेंगे। दरअसल उनकी पत्नी व मौजूदा कौंसलर दीपिका भल्ला शुरु से ही उनके साथ राजनीति में कदमताल करती रही हैं। ऐसे में जाहिर तौर पर अगर भल्ला ने चुनाव लड़ा तो वह पति के हक में प्रचार के लिए जी-जान से मेहनत करेंगी।

अगर भल्ला चुनाव तो किसका कटेगा टिकट ?

इसके साथ ही यह चर्चा भी शुरु हो गई है कि आखिर सन्नी भल्ला किस सीट से चुनाव लड़ेंगे। साथ ही यह भी देखना होगा कि आखिर उनको उम्मीदवार बनाने की सूरत में किस दावेदार का टिकट पार्टी हाईकमान द्वारा काटा जाएगा।

———–

 

Leave a Comment