watch-tv

लुधियाना में पड़ोसी की मासूम बच्ची किडनेप कर जिंदा दफनाने वाली महिला को दी फांसी की सजा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना में पड़ोसी की मासूम बच्ची किडनेप कर

जिंदा दफनाने वाली महिला को दी फांसी की सजा

लुधियाना 18 अप्रैल। महानगर में ढाई साल की बच्ची को जिंदा दफनाने वाली पड़ोसन महिला को कोर्ट ने फांसी की सजा सुना दी है। महिला नीलम ने बच्ची दिलरोज को  किडनैप कर बाद में गड्‌ढा खोदकर उसे जिंदा दफना दिया। जिससे उसकी मौत हो गई थी।

एडिश्नल एडवोकेट जनरल और जिला बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट रहे परउपकार सिंह घुम्मण ने बताया कि जिला सेशन जज मुनीष सिंघल की कोर्ट ने आरोपी महिला दोषी ठहराया था। वीरवार को सुरक्षित रखे फैसले के तहत अदालत ने उसे फांसी की सजा दी। गौरतलब है कि नीलम ने 28 नवंबर 2021 को शिमलापुरी इलाके से बच्ची दिलरोज को स्कूटी पर किडनैप कर सलेम टाबरी इलाके में गड्ढा खोद कर जिंदा दफन कर दिया था।

 

Leave a Comment