जगरांव में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने खरीफ फसलों के बारे में जिला स्तरीय किसान प्रशिक्षण शिविर लगाया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

आप विधायक माणुके शिविर में बतौर खास मेहमान शामिल रहीं

चरणजीत सिंह चन्न

जगरांव, 4 अप्रैल। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग  द्वारा यहां अमराज पैलेस में जिला स्तरीय किसान प्रशिक्षण कैंप लगाया गया। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान व कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुडियां के निर्देश पर यह शिविर लगाया।

कृषि निदेशक जसवंत सिंह के नेतृत्व में लगे इस कैंप में खरीफ फसलों की बुवाई के संबंध में किसानों को तकनीकी जानकारी दी गई। इसका उद्घाटन एडीसी कुलप्रीत सिंह ने किया। जबकि मुख्य अतिथि इलाके की आप विधायक सरबजीत कौर माणुके रहीं। वहीं, एसडीएम जगरांव करणदीप सिंह ने भी समारोह में भाग लिया। एडीसी कुलप्रीत सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि फसल अवशेषों को जलाने से ना केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है।

शिविर की अध्यक्षता कृषि निदेशक डॉ.जसवंत सिंह ने की। जिले के मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. गुरदीप सिंह, पीएयू के विशेषज्ञों की टीम से डॉ. विक्की सिंह, डॉ. अमृत कौर, डॉ. रितु राज पासर आदि शामिल थे। मंच संचालक डा. रमिंदर सिंह सिद्धू और इंजीनियर अमरप्रीत सिंह घई के अलावा डॉ. जगदेव सिंह भनोहर, डॉ. सुखविंदर कौर ग्रेवाल, डॉ. गुरिंदरपाल कौर, डॉ. दारा सिंह, डॉ. राम सिंह पाल, डॉ. प्रदीप सिंह टिवाणा, डॉ. गौरव धीर, डॉ. हरिंदर सिंह संधू, डॉ. निर्मल सिंह, डॉ. जगतिंदर सिंह, किसान नेता शेर सिंह, लाल सिंह पामल, सरबजीत सिंह लालटन कलां, प्रदीप सिंह आदि उपस्थित थे।

———

Leave a Comment