watch-tv

बरनाला में चोरों के हौंसले बुलंद, पुलिस नाके के सामने दिया चोरी की घटना को अंजाम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अरिहंत गर्ग

बरनाला 24 अगस्त :  शहर में चोरी की वारदातें दिन-प्रीति-दिन बढ़ती जा रही हैं,चोर बेखौफ होकर रोजाना चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।शुक्रवार और शनिवार की मध्य रात्रि चोरों ने दो दुकानों को निशाना बनाया,पहली घटना शहर के जुड़वे पेट्रोल पंप के पास एक मोबाइल शॉप पर और दूसरी घटना एसडी कॉलेज के पास एक प्रोविजन स्टोर पर हुई।पुलिस रिकार्ड के अनुसार पक्का कॉलेज रोड जुड़वे पेट्रोल पंप पर हमेशा पुलिस नाका लगा रहता है, वही नाके के ठीक सामने चोरों ने एक मोबाइल शॉप को निशाना बनाया,जानकारी देते हुए के सी टेलीकॉम मोबाइल शॉप के मालिक करम चंद पुत्र मदन लाल निवासी राम रोड बरनाला ने बताया शुक्रवार की रात वह रोज की तरह अपनी दुकान बंद कर घर चले गए। शनिवार की सुबह करीब सात बजे उन्हें पड़ोसियों ने फोन कर बताया कि आपकी दुकान का शटर टूटा हुआ है। वह अपने बेटे सौरव गुप्ता के साथ दुकान पर गए, तोह देखा की दुकान का ताला टूटा हुआ था, दुकान के गले में से करीब 10 हजार रूपए के करीब नकदी समेत 2 मोबाइल फोन चोरी कर ले गए। इसकी सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई, सूचना मिलते ही थाना सिटी वन के सब इंस्पेक्टर मंजीत सिंह ने जांच शुरू कर दी।दूसरी घटना एसडी कॉलेज के पास दुआ वैरायटी स्टोर के मालिक भूपेश कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी गोबिंद कॉलोनी बरनाला ने बताया कि 15 दिनों में चोरों ने उनकी दुकान को दो बार निशाना बनाया है और शटर तोड़ दुकान से हजारों रुपए की नकदी और अन्य सामान चोरी कर लिया।गत रात्रि भी उनकी दुकान का शटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। चोर बेखौफ होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

 

भाजपा नेता ने पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की

 

बरनाला के वरिष्ठ भाजपा नेता धीरज कुमार धादाहुर ने पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि शहर में चोरी की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। उन्होंने एसएसपी बरनाला से व्यापारियों की सुरक्षा की मांग करते कहा कि रात्रि में पुलिस गश्त पुरी तरह होनी चाहिए ताकि चोरी की घटनाएं बंद हों।

 

स्पेशल टीम का किया गया गठित, जल्द ही चोरों होगे पुलिस गिरफ्त में- एसएसपी मलिक

इस संबंध में एसएसपी बरनाला श्री संदीप कुमार मलिक आईपीएस ने कहा कि लोगों की सुरक्षा करना पुलिस की अहम जिम्मेदारी है। यह चोरी की मामले उनके संज्ञान में आए हैं,इन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले चोरों काबू करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है।

Leave a Comment