लुधियाना/24 मई
लुधियाना द इंटरनैशनल इंस्टीच्यूट फॉर ग्लैमर एंड लाइफ स्टाइटल स्टडीज (आईआईजीएलएस) के 14 स्टूडेंट ने एक महीने में पैलो थीम पर गेहूं से डिजाइनिंग करके क्रेब फैब्रिक में आऊटफिट तैयार किया है जो मिलान फैशन शो में शोकेस होगा। फैशन शो मिलान में 28 जून को होगा। इससे पहले भी इंस्टीच्यूट का आऊटफिट भेजा जा चुका है.आईआईजीएलएस के स्टूडेंट्स पंजाब को रिप्रेजेंट करेंगे। फैशन शो में इंडियन आऊटफिट के लिए वैलो थीम दिया गया है। आऊटफिट के टॉप क्रॉसओवर में दस्तकारी कढ़ाई है, जिसमें काउल के ट्रैप्स पर दबका वर्क और सीक्वेंस का इस्तेमाल किया गया है। फैशन शो में इंस्टीच्यूट से निक्की, आशिमा, अंजू, चाहत, खुशकिस्मत, हिमांशी, तेजिंदर, मनमीत, रानी,शबाना, जश्नपुनीत, काशदीप, शिवदीप हिस्सा ले रहे हैं, जिनके द्वारा ड्रैस को डिजाइन किया गया है। इंस्टीच्यूट की डायरैक्टर गीता नागरथ ने बताया कि हमें खुशी है कि लगातार हमारा आऊटफिट मिलान फैशन शो में शोकेस होगा, जिसके लिए स्टूडेंट्स ने काफी मेहनत की है।
आईआईजीएलएस के स्टूडेंट ने एक महीने में की तैयार डिजाइनिंग आऊटफिट मिलान फैशन शो में होगा शोकेस
Palmira Nanda
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
हरियाणा में फूंके बड़ौली और रॉकी मित्तल के पुतले
Nadeem Ansari
हरियाणा : महिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित
Nadeem Ansari
हरियाणा में फूंके बड़ौली और रॉकी मित्तल के पुतले
Nadeem Ansari
हरियाणा : महिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित
Nadeem Ansari