(चंडीगढ/यूटर्न 19 अप्रैल): अगर आपने अभी तक वोट नही बनवाई,वह भी खास तौर पर युवाओं ने तो आपके लिये मौका है आप 4 मई तक अपनी वोट बनवा सकते है। पंजाब चीफ चुनाव अधिकारी सिबिन सी आज शुक्रवार राज्य के लोगों के सामने लाइव हुए। सिबिन सी ने स्पष्ट किया कि इस साल चुनाव प्रक्रिया में 70 प्रतिशत वोटिंग का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए वोटरों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। लाइव सेशन के दौरान उन्होंने कमेंट बॉक्स में भेजे पंजाब के लोगों के जवाब पढ़े और उनका जवाब भी लाइव सेशन में ही दिया। सिबिन सी ने सवालों के जवाब देते हुए जानकारी दी कि पंजाब के लोग अभी भी अपनी वोट बनवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि नॉमिनेशन की आखिरी तारीख पंजाब में 14 मई निर्धारित की गई है। जिसके अनुसार पंजाब के लोग 4 मई तक अपना नया वोट बनवा सकते हैं। चुनाव अधिकारी ने जानकारी दी कि युवाओं को इसके लिए अपने ब्लॉक लेवल ऑफिसर से संपर्क करना होगा। इसके अलावा युवा चुनाव आयोग की वेबसाइट पर भी संपर्क कर सकते हैं। जरूरी डॉक्यूमेंट पूरे करने के बाद नई वोट को वोटर सूची में जोड़ा जाएगा।
इनको मिलेगी यह सुविधा
चुनाव अधिकारी ने जानकारी दी कि अगर गर्भवती व छोटे बच्चों के साथ आने वाली महिलाओं को भी प्राथमिकता दी जाएगी। हर बूथ पर पुरुष, महिलाओं के अलावा तीसरी लाइन भी होगी। जिसमें गर्भवती और छोटे बच्चों के साथ आने वाली महिलाओं को जगह दी जाएगी। चुनाव अधिकारी ने जानकारी दी कि इस बार चुनावों में 25,500 के करीब कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी पर रखा गया है। लेकिन इसमें भी तकरीबन 14 हजार के करीब अध्यापक हैं। चुनाव आयोग समझता है कि अध्यापकों की ड्यूटी से स्टूडेंट्स की पढ़ाई पर असर होता है। इसे ध्यान में रखते हुए अगले साल से अध्यापकों की गिनती को कम करने का प्रयास किया जाएगा।
सी-विजिल पर करें शिकायत
सिबिन सी ने जानकारी दी कि अभी तक 1600 शिकायतें सी-विजिल एप पर मिल चुकी हैं। जिनमें से 99त्न का निपटारा किया जा चुका है। सिबिन सी ने कहा कि लोग इस एप पर उनके लोकसभा क्षेत्र में हो रही नियमों के उल्लंघन की जानकारी दे सकते हैं। इस एप पर 100 मिनट में शिकायत का निपटारा किया जाता है।
अगर वोट बनने से रह गई है तो आपके लिये मौका 4 मई तक बनवा लें वोट: सी सिबन
Palmira Nanda
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
शंभू बॉर्डर से किसान मंगलवार को नहीं करेंगे दिल्ली कूच
Nadeem Ansari
लुधियाना को पहली महिला मेयर बनेंगी इंदरजीत कौर
Nadeem Ansari