सेहत महकमे की पांच मेंबरी टीम बुजुर्गों के बीपी-शूगर टैस्ट करेगी, सरकारी अस्पतालों में भी हेल्प डेस्क बनेंगी
चंडीगढ़, 11 अगस्त। सिटी ब्यूटीफुल में सेहत महकमे ने अहम फैसला किया है। अब 80 साल से ऊपर के बुजुर्गों को उनके घर में ही इलाज और जांच की सुविधा मिलेगी।
जानकारी के मुताबिक इस मुहिम के तहत पहले चरण में 1,874 बुजुर्गों की पहचान की गई है। खासकर जो अकेले रहते हैं, चल फिर नहीं पाते, दिव्यांग हैं या बिस्तर पर पड़े रहने को मजबूर हैं। चंडीगढ़ की हेल्थ निदेशक डॉ. सुमन सिंह के अनुसार, इसके लिए पांच मेंबरी टीम फील्ड में जाएगी। जिसमें डॉक्टर, स्टाफ नर्स, अटेंडेंट और एम्बुलेंस सेवा शामिल है। यह टीम ब्लड प्रेशर, डायबिटीज जैसी बीमारियों की जांच करेगी। जरूरत पड़ने पर मरीज को सैक्टर-16 स्थित जीएमएसएच अस्पताल में भर्ती भी कराएगी।
यह योजना बुजुर्गों को मानसिक और शारीरिक दोनों तरह से राहत देगी। जो बुजुर्ग अस्पताल नहीं जा पाते, वे अब घर बैठे इलाज करा सकेंगे और स्वास्थ्य टीम से बेहतर जुड़ाव भी महसूस करेंगे। इस मुहिम में 80 साल से ऊपर के लोगों को प्राथमिकता दी गई है, बाद में 70 साल वाले भी शामिल किए जाएंगे।
दूसरी तरफ, सेहत विभाग ने अस्पतालों में भी बुजुर्गों और गंभीर मरीजों के लिए खास सुविधाओं की तैयारी की है। ओपीडी, स्त्री रोग विभाग और इमरजेंसी वार्ड में विशेष हेल्प डेस्क बनेंगी। इसके साथ ही ऐसे मरीज जो बिना परिजनों के आते हैं, उनकी मदद को देखभाल अटेंडेंट तैनात किए जाएंगे।
———–