RailOne ऐप से रिजर्व और जनरल टिकट कैसे बुक करें, स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

RailOne
RailOne

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

इंडियन रेलवे ने कुछ महीने पहले अपनी सुपर ऐप RailOne लॉन्च की थी, जो यात्रियों को रेलवे से जुड़ी कई सेवाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर प्रदान करती है। अगर आप इस फेस्टिव सीजन में ट्रेन से सफर की योजना बना रहे हैं और अब तक इस ऐप का इस्तेमाल नहीं किया है, तो यह खबर आपके लिए है। यहां हम आपको RailOne ऐप की पूरी जानकारी दे रहे हैं।

RailOne ऐप कहां से डाउनलोड करें?

एंड्रॉयड यूजर्स Google Play Store से RailOne ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, जबकि आईफोन यूजर्स इसे Apple App Store से इंस्टॉल कर सकते हैं। ऐप इंस्टॉल करने के बाद यूजर्स को लोकेशन और नोटिफिकेशन जैसी कुछ आवश्यक परमिशन देनी होंगी।

ऐप में कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

अगर आपके पास पहले से IRCTC अकाउंट है, तो आप उसी यूजरनेम और पासवर्ड से RailOne ऐप में सीधे लॉगइन कर सकते हैं। वहीं, नए यूजर्स अपने मोबाइल नंबर और ओटीपी वेरिफिकेशन के जरिए साइन-इन कर सकते हैं।

RailOne ऐप से टिकट कैसे बुक करें?

रिजर्व टिकट:

  1. ऐप खोलकर होम स्क्रीन पर Book Tickets पर टैप करें।

  2. इसके बाद Reserved का विकल्प चुनें।

  3. अब Source Station, Destination, Date और Class सेलेक्ट करें।

  4. उपलब्ध ट्रेन, सीट और किराया देखें।

  5. ट्रेन चुनकर अपनी डिटेल भरें और UPI, कार्ड या नेट बैंकिंग से पेमेंट करें।

  6. पेमेंट के बाद आपकी टिकट बुक हो जाएगी, जिसे आप My Bookings सेक्शन में देख सकते हैं।

अनरिजर्व टिकट:

यूजर्स ऐप से लोकल या जनरल कोच का टिकट भी खरीद सकते हैं। इसके लिए Unreserved Ticket विकल्प चुनें, यात्रा विवरण डालें और भुगतान करें। आपको एक QR टिकट मिलेगा जो ऐप में स्टोर रहेगा।

प्लेटफॉर्म टिकट:

RailOne ऐप से डिजिटल प्लेटफॉर्म टिकट भी बुक किए जा सकते हैं। बस स्टेशन और टिकट की संख्या चुनें, पेमेंट करें और QR टिकट ऐप में सेव हो जाएगा।

सभी बुक की गई टिकटें आप My Bookings सेक्शन में देख सकते हैं और यहीं से टिकट कैंसिल भी की जा सकती है।