होटल में हुक्का परौसा जा रहा था युवाओं को छापेमारी,दर्जन से अधिक हुक्के व नशीले पदार्थ बरामद

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

(चंडीगढ/यूटर्न 18 अप्रैल): चंडीगढ़ के गांव किशनगढ़ स्थित होटल डिस्प्रिग के अंदर हुक्का बार का खुलासा हुआ है। पुलिस ने छापा मारकर फलेवर के साथ-साथ एक दर्जन से अधिक हुक्के बरामद किए हैं। जिसे युवाओं को परौसा जा रहा था। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस की रेड को देखकर होटल के अंदर भगदड़ मच गई थी। कई लोग होटल की छत से कूद कर भाग गए। वहीं होटल से पुलिस ने 3 लोगों को गिरफतार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उक्त होटल में कई दिनों से हुक्का पार्टी चल रही थी। होटल स्टाफ कमरे के अंदर हुक्का सर्व करता था। गश्त के दौरान जब पुलिस को पता चला तो डीएसपी पी अभिनंदन के नेतृत्व में टीम ने यहां पर छापा मारा। इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने होटल संचालक साहिल, मैनेजर रोहित और वेटर कृष्ण को गिरफतार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ सिगरेट व तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003 की धारा 188/34 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
पिछले दिनों पकड़ा था देह व्यापार का धंधा
पुलिस ने पिछले दिनों इसी इलाके में होटल पालम हाउस के अंदर भी छापेमारी की थी। इस होटल के अंदर देह व्यापार का काम चल रहा था। इस मामले में पुलिस ने होटल के मैनेजर और एक वेटर को गिरफतार किया था। इसके अलावा इस होटल में जुए और सट्टे का धंधा भी चल रहा था। इसमें 9 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी।

पंजाब के बाढ़ प्रभावित गांवों में चार दिनों में सफाई और गाद निकालने पर 10.21 करोड़ रुपये खर्च: सोंड जिला स्तरीय निगरानी उप-समितियां 19 सितंबर से क्षेत्रीय निरीक्षण शुरू करेंगी – सभी 2,280 बाढ़ प्रभावित गांवों में ग्राम सभाएं बुलाई गईं मृत पशुओं के वैज्ञानिक निपटान पर 17.54 लाख रुपये खर्च

अमृतसर में 9 किलोग्राम हेरोइन के साथ दो महिला ड्रग तस्करों समेत छह गिरफ्तार विदेशी गैंगस्टर हरप्रीत उर्फ ​​हैप्पी जट्ट मॉड्यूल चलाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहा था: डीजीपी गौरव यादव दोनों मॉड्यूल में एक जैसे पाक-स्थित तस्कर हैं, जो हेरोइन की खेप गिराने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे थे: सीपी एएसआर गुरप्रीत भुल्लर

पंजाब के बाढ़ प्रभावित गांवों में चार दिनों में सफाई और गाद निकालने पर 10.21 करोड़ रुपये खर्च: सोंड जिला स्तरीय निगरानी उप-समितियां 19 सितंबर से क्षेत्रीय निरीक्षण शुरू करेंगी – सभी 2,280 बाढ़ प्रभावित गांवों में ग्राम सभाएं बुलाई गईं मृत पशुओं के वैज्ञानिक निपटान पर 17.54 लाख रुपये खर्च

अमृतसर में 9 किलोग्राम हेरोइन के साथ दो महिला ड्रग तस्करों समेत छह गिरफ्तार विदेशी गैंगस्टर हरप्रीत उर्फ ​​हैप्पी जट्ट मॉड्यूल चलाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहा था: डीजीपी गौरव यादव दोनों मॉड्यूल में एक जैसे पाक-स्थित तस्कर हैं, जो हेरोइन की खेप गिराने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे थे: सीपी एएसआर गुरप्रीत भुल्लर