मुकेश घई
मंडी गोबिंदगढ़ 18 मार्च । भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री और भारत सरकार की दूर संचार सलाहकार कमेटी के सदस्य रविंद्र सिंह पदम ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए बताया कि आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार द्वारा राज्य के शहरों-कस्बों समेत सभी गांवों को भी लोन रजिस्ट्रेशन के दायरे में लाया गया है। इससे सरकार द्वारा अतिरिक्त आय अर्जित करने के लिए उपभोक्ता का लोन रजिस्टर्ड करने के नाम पर पंजाब की जनता पर अतिरिक्त बोझ डाला जा रहा है। पदम ने कहा कि पंजाब में होम और वाहन लोन लेने वालों को अब ज्यादा जेब ढीली करनी होगी। राज्य सरकार ने इन दोनों तरह के लोन पर 0.25 फीसदी फीस लागू कर दी है। राज्य सरकार ने इस फीस के जरिये सालाना 1500 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। यह फीस बैंकों की ओर से मंजूर किए होम व वाहन लोन पर 0.25 प्रतिशत रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में वसूली जाएगी। हालांकि यह फीस दोनों तरह के लोन पर एक लाख रुपये से अधिक नहीं होगी।
पदम ने कहा कि इस टैक्स संबंधी प्रावधान को पंजाब विधानसभा में पारित किए संपत्ति हस्तांतरण (पंजाब संशोधन) बिल 2023 में किया गया है। राज्य सरकार ने संशोधित विधेयक के जरिये लोन लेने वाले व्यक्तियों के लिए अपने लोन का रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य कर दिया है। अब तक बैंकों द्वारा लोन लेने वाले व्यक्तियों से प्रत्येक लोन पर प्रोसेसिंग फीस ली जाती है। अब सरकार संपत्ति हस्तांतरण एक्ट 1882 के सेक्शन 17 में संशोधन के जरिये, बैंक द्वारा मंजूर किए गए कुल लोन पर 0.25 फीसदी रजिस्ट्रेशन फीस लेगी। यह संबंधित बैंक द्वारा लोन लेने वाले व्यक्ति के खाते से काटकर सरकार को दी जाएगी।
बैंकों को अब प्रत्येक लोन को रजिस्टर्ड करना होगा और उससे जुड़े दस्तावेजों की हिफाजत भी करनी होगी।
10 लाख रुपये पर लगेंगे 2500 रुपये
पदम ने बताया कि जानकारों की मानें तो अगर आप 10 लाख रुपये का कार लोन लेते हैं तो आपको इसके रजिस्ट्रेशन के लिए 2500 रुपये देने होंगे। वहीं, 50 लाख रुपये के होम लोन पर 12,500 रुपये इसके रजिस्ट्रेशन के लिए चुकाने होंगे।
पदम ने कहा कि पंजाब सरकार बिजली बिल माफ कर जनता को दी राहत को लोन रजिस्ट्रेशन फीस के रूप मे वापिस लेती दिखाई दे रही है। इस प्रावधान की घोर निन्दा करते हुए पदम ने कहा कि पंजाब की अवाम के सामने अब आम आदमी पार्टी का असली चेहरा आ चुका है और जनता 2024 के चुनाव में ही आम आदमी पार्टी पार्टी को हराकर, विकास केंद्रित भारतीय जनता पार्टी को अपना महत्वपूर्ण मत देकर भाजपा को विजय दिलाने में मददगार होगी।