श्री गोविंद गोधाम में होली उत्सव पर संकीर्तन कर खेली होली

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

वृंदावन से श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल की ओर से रास लीला कर श्रद्धालुओं को किया निहाल

लुधियाना मार्च 22 ;  श्री गोविंद गोधाम में होली उत्सव आज धूमधाम से मनाया गया। सुबह सर्वप्रथम विधिवत पूजन कर मंदिर प्रांगण में छोटे ठाकुर जी और राधा रानी से सजे दरबार में श्रद्धालुओं ने माथा टेक आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर

राधा माधव संकीर्तन मंडल रास लीला वाले विशेष रूप से वृंदावन से गोविंद गोधाम में पहुंचे। गणपति वंदना से शुभारंभ करते हुए ठाकुर जी की स्तुति एवं मंगल गान के साथ राधा बरसाने वाली और ठाकुर जी के भजनों से सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। हजारों की तादाद में पहुंचे श्रद्धालुओं की सुविधा और धाम में अनुशासन बनाए रखने के लिए इस अवसर पर गौसेवक सुंदर दास धमीजा, अशोक धवन, मनोहर वर्मा, अश्वनी ग्रोवर, प्रमोद धवन, सुभाष जिंदल, बसंत कुमार, अनूप सग्गड, दीपक जैन आदि मौजूद रहे।

महामंत्र का जाप करते हुए श्रद्धालु ढोल की थाप पर थिरकते हुए रंग से सरोबार हो ठाकुर जी के दर्शन कर निहाल होते रहे। धाम सेवक अशोक धवन बताते है कि ठाकुर जी को प्रिय माखन मिश्री एवं गुझिया सहित छप्पन भोग लगाए गए। श्रद्धालुओं के लिए अटूट लंगर शाम तक चलता रहा। गोधाम में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पार्किंग व्यवस्था और अनुशासन बनाए रखने के लिए सेवक सुबह से ही व्यस्त रहे। सायकाल तक श्रद्धालु मंदिर पहुंचते रहे जिससे आज दिनभर मंदिर के कपाट ठाकुर जी और राधा रानी के दर्शनों के लिए खुले रहे। श्रद्धालुओं की लंबी लाइनों को नियंत्रित करने के लिए धाम की ओर से सुचारू व्यवस्था की गई।

 

 

 

हरियाणा के सभी जिलों में संचालित करें उद्यमिता विकास कार्यक्रम : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेश के युवाओं को स्टार्टअप अवसरों का पूरा लाभ करें सुनिश्चित, स्टार्टअप में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाकर 60 प्रतिशत करने की तैयारी

हरियाणा के सभी जिलों में संचालित करें उद्यमिता विकास कार्यक्रम : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेश के युवाओं को स्टार्टअप अवसरों का पूरा लाभ करें सुनिश्चित, स्टार्टअप में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाकर 60 प्रतिशत करने की तैयारी

पंजाब सरकार बाढ़ प्रभावित लोगों के हर नुकसान की भरपाई करेगी: बरिंदर कुमार गोयल मुख्य अभियंता (जल निकासी) को ब्यास नदी से गाद निकालने पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया ,सुल्तानपुर लोधी के प्रभावित गांवों में लोगों की शिकायतें सुनीं, राहत कार्यों का आकलन किया “धुस्सी बांध पूरी तरह सुरक्षित, लोगों को घबराना नहीं चाहिए”