watch-tv

हिमांशु शर्मा हल्का आत्मनगर युवा कांग्रेस मैं हुए शामिल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 21 Oct :  यूथ कांग्रेस अध्यक्ष हैप्पी लाली के नेतृत्व में हलका आत्म नगर अब्दुलपुर बस्ती में एक एहम मीटिंग हुई। जिसमें हिमांशु शर्मा अपने साथियों सहित यूथ कांग्रेस में शामिल हुए और आतम नगर विधानसभा क्षेत्र में यूथ कांग्रेस को और अधिक मजबूती मिली। इस अवसर पर बैठक में एडवोकेट राहुल पुहाल महासचिव पंजाब युवा सचिव विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर हैप्पी लाली व पुहाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आने वाले समय में लुधियाना युवा कांग्रेस को और मजबूत किया जाएगा और अधिक से अधिक युवा साथियों को युवा कांग्रेस में शामिल किया जाएगा, युवा कांग्रेस हमेशा ही चुनाव में अहम रोल अदा करती है. हैप्पी व पुहाल ने कहा कि पंजाब युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मोहित मोहिंद्रा के दिशा निर्देशनुसार पंजाब के 2024 के विधानसभा चुनाव मैं पंजाब युवा कांग्रेस का हर सिपाही चुनाव में हर बूथ पर पहरा देगा और पंजाब की चारों सीट कांग्रेस को जिताएगा.इस मौके पर रोहन लाल्का बोनी आर के, बॉबी मुंडे,मिंकल बिरला,हरविंदर सिंह, गोगना, आयुष ढिलोर, करन सागर आदि मौजूद थे।

Leave a Comment