जहरीली शराब से हुई मौतों पर हाईकोर्ट ने सरकार सहित 15 विभागों की जवाबतलबी की

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

संगरूर में जहरीली शराब से हुई 21 लोगों की मौत के मामले में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट पंजाब और केंद्र सरकार समेत कुल 15 विभागों को नोटिस किया है। इस मामले में संगरूर जिले के गांव चीमा के एसएचओ से लेकर पुलिस व एक्साइज विभाग तक को पार्टी बनाया गया है। वहीं, अदालत ने सभी विभागों को 22 मई को जवाब दाखिल करने के आदेश दिए हैं। इस संबंधी मोहाली के रहने वाले बिक्रमजीत सिंह की तरफ से एक जनहित याचिका मार्च महीने के आखिरी हफते में हाईकोर्ट में दायर की गई थी। याची की तरफ से अदालत में तर्क दिया गया है कि राज्य में लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगी हुई है, लेकिन इसके बावजूद भी जहरीली शराब बेचने की छूट दी जा रही है। उन्होंने संगरूर जिले के 8 गांव में हुई मौत के आंकड़े भी अदालत में रखे हैं। साथ ही मांग की कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, ताकि दोबारा ऐसे हालात न बनें। मेथेनॉल की बिक्री पर उठाए सवाल याची की तरफ से अदालत में बताया कि जहरीली शराब में मेथेनॉल प्रयोग किया गया था। जो इंसानों के लिए बहुत अधिक घातक होता है। वहीं, इसकी ऑनलाइन बिक्री हो रही है। यह आसानी से लोगों तक पहुंच रहा है। ऐसे में इस दिशा में भी उचित कार्रवाई की जानी चाहिए।

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 199वें दिन पंजाब पुलिस ने 359 जगहों पर छापेमारी की; 86 ड्रग तस्कर पकड़े गए अभियान में 56 एफआईआर दर्ज, 21 किलोग्राम हेरोइन, 2 किलोग्राम अफीम बरामद ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 56 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने कहा, हैप्पी फोर्जिंग्स लिमिटेड पंजाब में 1000 करोड़ रुपये का पूंजीगत निवेश करेगी इस निवेश से राज्य में 2000 से अधिक प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर सृजित होंगे, जिनमें 300 से अधिक इंजीनियरों के लिए पद शामिल होंगे।

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 199वें दिन पंजाब पुलिस ने 359 जगहों पर छापेमारी की; 86 ड्रग तस्कर पकड़े गए अभियान में 56 एफआईआर दर्ज, 21 किलोग्राम हेरोइन, 2 किलोग्राम अफीम बरामद ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 56 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने कहा, हैप्पी फोर्जिंग्स लिमिटेड पंजाब में 1000 करोड़ रुपये का पूंजीगत निवेश करेगी इस निवेश से राज्य में 2000 से अधिक प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर सृजित होंगे, जिनमें 300 से अधिक इंजीनियरों के लिए पद शामिल होंगे।