watch-tv

जहरीली शराब से हुई मौतों पर हाईकोर्ट ने सरकार सहित 15 विभागों की जवाबतलबी की

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

संगरूर में जहरीली शराब से हुई 21 लोगों की मौत के मामले में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट पंजाब और केंद्र सरकार समेत कुल 15 विभागों को नोटिस किया है। इस मामले में संगरूर जिले के गांव चीमा के एसएचओ से लेकर पुलिस व एक्साइज विभाग तक को पार्टी बनाया गया है। वहीं, अदालत ने सभी विभागों को 22 मई को जवाब दाखिल करने के आदेश दिए हैं। इस संबंधी मोहाली के रहने वाले बिक्रमजीत सिंह की तरफ से एक जनहित याचिका मार्च महीने के आखिरी हफते में हाईकोर्ट में दायर की गई थी। याची की तरफ से अदालत में तर्क दिया गया है कि राज्य में लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगी हुई है, लेकिन इसके बावजूद भी जहरीली शराब बेचने की छूट दी जा रही है। उन्होंने संगरूर जिले के 8 गांव में हुई मौत के आंकड़े भी अदालत में रखे हैं। साथ ही मांग की कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, ताकि दोबारा ऐसे हालात न बनें। मेथेनॉल की बिक्री पर उठाए सवाल याची की तरफ से अदालत में बताया कि जहरीली शराब में मेथेनॉल प्रयोग किया गया था। जो इंसानों के लिए बहुत अधिक घातक होता है। वहीं, इसकी ऑनलाइन बिक्री हो रही है। यह आसानी से लोगों तक पहुंच रहा है। ऐसे में इस दिशा में भी उचित कार्रवाई की जानी चाहिए।

Leave a Comment

एकदम सही पकड़े हैं जी ————————– चुनावी-मैदान में डटे नेताजी बैटिंग कर रहे हैं धुआंधार विपक्षी बॉलर भी जुमलों वाली गेंद को खूब लगा रहे धार जनता लूट रही मुफ्त में मजा तालियां बजाकर बार-बार फिर वादों की बॉल पर जोरदार छक्का गया बाउंड्री पार —-बड़का वाले कविराय

एकदम सही पकड़े हैं जी ————————– चुनावी-मैदान में डटे नेताजी बैटिंग कर रहे हैं धुआंधार विपक्षी बॉलर भी जुमलों वाली गेंद को खूब लगा रहे धार जनता लूट रही मुफ्त में मजा तालियां बजाकर बार-बार फिर वादों की बॉल पर जोरदार छक्का गया बाउंड्री पार —-बड़का वाले कविराय