लुधियाना 19 मार्च : बीसीएम आर्य इंटरनेशनल में नए शैक्षणिक सत्र के शुभारंभ हेतु हवन का आयोजन किया गया ।इस सत्र में प्री-नरसरी ,नरसरी के नन्हे-मुन्ने बच्चे तथा नव प्रवेशित छात्र तथा अभिभावक शामिल थे ।कार्यक्रम का प्रारंभ हवन- यज्ञ के साथ संपन्न किया गया ।इस अवसर पर स्कूल अध्यक्ष राकेश जैन जी,मैनेजर वी के स्याल, स्कूल निदेशक डॉ परमजीत कौर ,प्रधानाचार्या जसनीव सेठ तथा अभिभावकों ने हवन कुंड में मंत्रों का जाप करते हुए आहुतियां डाली । सभी छात्र तथा अध्यापकों ने मंत्रों का जाप करते हुए हवन की शांत आभा का लाभ उठाया। संगीत विभाग द्वारा पेश की गई भजनों की शानदार प्रस्तुति ने अध्यात्मिकता का माहौल बनाया। सभी ने छात्रों के मंगलमय सत्र के लिए प्रार्थना की। स्कूल निदेशक डॉ परमजीत ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी तथा विश्वास दिलाया कि छात्रों के भावी भविष्य के लिए अध्यापक ज्ञान की ज्योति को निरंतर उज्जवल करते रहेंगे।