सीजीएसटी की टीम ने ट्रांसपोर्टर के ठिकानों पर छापा मारकर पकड़ा था 8 करोड़ का माल
– तीन में से दो कंपनियों ने टैक्स की रकम जमा कर वापस ले लिया था माल
गाजियाबाद 20 March । पान मसाला कंपनी के ठिकानों पर केंद्रीय जीएसटी की टीम ने छापामारी की तैयारी करीब दो महीने पहले ही तय कर ली थी। करीब ढाई महीने पहले एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के दो ठिकानों से मिले 8 करोड़ के पान मसाला, खैनी के बाद से ही यह कंपनी रडार पर थी। यह माल तीन कंपनियों का था, जिसमें से दो कंपनियों ने जीएसटी की रकम और जुमार्ना चुकाकर माल छुड़ा लिया था, लेकिन कमला पसंद कंपनी के माल को कोई छुड़ाने ही नहीं पहुंचा था। इसके बाद से सीजीएसटी की टीम ने इस कंपनी पर निगरानी बढ़ा दी थी। सीजीएसटी के अधिकारियों का कहना है कि ट्रांसपोर्टरों के माध्यम से कंपनी बिना दस्तावेजों के माल प्रदेश और पड़ोस के अन्य राज्यों में भेज रही थी। इसके माध्यम से बड़ी रकम टैक्स के रूप में चोरी की जा रही थी।