watch-tv

होशियारपुर में एसएमओ से मारपीट से भड़क गए पूरे सूबे में सरकारी डॉक्टर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

फतेहगढ़ साहिब और खन्ना में भी डॉक्टरों
ने किया रोष प्रदर्शन, सुरक्षा प्रबंधों की मांग

खन्ना 22 अप्रैल। चुनावी-माहौल के बीच होशियारपुर में तैनात ईएसआई अस्पताल के एसएमओ डॉक्टर सुनील भगत के साथ मारपीट का मामला गर्मा रहा है। इस घटना को लेकर पूरे सूबे में सरकारी डॉक्टरों की तीखी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। फतेहगढ़ साहिब जिले के सभी सरकारी अस्पतालों और खन्ना, समराला, पायल, मलौद और श्री माछीवाड़ा साहिब के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों ने ओपीडी बंद रखी। सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं ही जारी रहीं।
गौरतलब है कि एसएमओ डॉ.सुनील भगत पर जानलेवा हमला हुआ है। इसे लेकर फतेहगढ़ साहिब पीसीएमएस के जिला प्रेसिडेंट डॉ. कंवरपाल सिंह ने कहा कि होशियारपुर में ईएसआई अस्पताल में एमएमओ डॉ. सुनील भगत पर हमला करने के रोष में पंजाब सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन ने पंजाब में सोमवार को हड़ताल का ऐलान किया। हमले में घायल डॉक्टर लुधियाना डीएमसी में वेंटिलेटर पर हैं। इसी रोष स्वरुप उन्होंने सोमवार को सुबह 8 बजे से लेकर 10 बजे तक मरीज नहीं देखे। वहीं गेट पर रैली करके सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त किया गया।
सुरक्षित नहीं हैं डॉक्टर : कंवरपाल सिंह ने कहा कि गुंडागर्दी इतनी बढ़ गई है कि डॉक्टर और अन्य मेडिकल स्टाफ बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है। सुरक्षा को लेकर सेहत मंत्री से भी बात की गई। आने वाले दिनों में सख्त कदम उठाने का भरोसा दिया गया। ज्यादातर लोगों को हड़ताल के बारे में पता नहीं था। सिविल अस्पताल के ओपीडी काउंटर पर विभिन्न डॉक्टर से जांच कराने पहुंचे मरीजों की लंबी लाइन लग गई। डॉक्टर के कमरों के बाहर भी मरीज बैठकर डॉक्टर का इंतजार करते नजर आए। मरीजों ने कहा कि वह पिछले कई दिनों से सिविल अस्पताल में अपनी जांच करवाने के लिए डॉक्टर के पास पहुंच रहे हैं। कभी सरकारी छुट्टी होती थी तो कभी नंबर नहीं आता है।
———–

Leave a Comment